शिमला: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 502 पहुंच गया है. राजधानी शिमला के संजौली में चार कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. चारों लोग दिल्ली से लौटे हैं.
कांगड़ा जिला में कोविड-19 के 10 नए पॉजिटिव मामले आए हैं. इनमें जयसिंहपुर की एक महिला, उसकी सात माह की बेटी और नंनद के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह तीनों दिल्ली से वापिस आए थे और होम क्वारंटाइन में थे. इसके साथ ही दिल्ली से वापिस आए परौर में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे ज्वाली और खुंडियां के दो लोगों और विजयवाड़ा से आए रक्कड़ तहसील के एक नागरिक की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही कांगड़ा में अब कुल मरीज 135 हो गए है.