हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में 502 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, शनिवार को 33 लोग हुए ठीक - कोविड-19

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 19 नए मामले सामने आए. प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 502 हो गई है. जबकि 33 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.

covid tracker update himachal pradesh
प्रदेश में 502 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

By

Published : Jun 14, 2020, 12:40 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 502 पहुंच गया है. राजधानी शिमला के संजौली में चार कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. चारों लोग दिल्ली से लौटे हैं.

कांगड़ा जिला में कोविड-19 के 10 नए पॉजिटिव मामले आए हैं. इनमें जयसिंहपुर की एक महिला, उसकी सात माह की बेटी और नंनद के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह तीनों दिल्ली से वापिस आए थे और होम क्वारंटाइन में थे. इसके साथ ही दिल्ली से वापिस आए परौर में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे ज्वाली और खुंडियां के दो लोगों और विजयवाड़ा से आए रक्कड़ तहसील के एक नागरिक की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही कांगड़ा में अब कुल मरीज 135 हो गए है.

इन सब के बीच राहत की खबर यह है कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर बेहतर है. 309 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं शुक्रवार को प्रदेश में कुल 33 लोग स्वस्थ हुए हैं.

राज्य में अब तक 48,781 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 19,138 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 29,643 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 52,734 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. जिनमें से 60 की रिपोर्ट आने अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details