हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में 2 हजार से पार हुए एक्टिव कोरोना केस, गुरुवार को 14 मौतों के बाद 589 हुआ आंकड़ा - himachal pradesh corona update

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 931 केस सामने आए हैं, साथ ही 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. रविवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 37,497 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 7,878 है, जबकि कोरोना से 589 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Corona tracker himachal pradesh
Corona tracker himachal pradesh

By

Published : Nov 26, 2020, 10:25 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा अब लगातार बढ़ रहा लगा है. मौजूदा समय में हिमाचल में 7,878 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, गुरुवार को प्रदेश में 931 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, शिमला में एक्टिव कोरोना केस दो हजार के पार हो गए हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 37,497 पर पहुंच गया है. वहीं, गुरुवार को 913 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 589 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 28,993 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 282, चंबा में 255, हमीरपुर में 468, कांगड़ा में 905, किन्नौर में 115, कुल्लू में 835, लाहौल स्पीति में 301, मंडी में 1514, शिमला में 2005, सिरमौर में 133, सोलन में 822 और ऊना में 243 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

गुरुवार को जिलेवार दर्ज किए गए नए केस

बिलासपुर में 23, चंबा में 32, हमीरपुर में 59, कांगड़ा में 140, किन्नौर में 1, कुल्लू में 86, लाहौल स्पीति में 16, मंडी में 254, शिमला में 232, सिरमौर में 14, सोलन में 59 और ऊना में 15 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 5,08,837 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 4,70,456 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है.

पढ़ें:माल रोड पर लोग अब स्ट्रीट फूड का नहीं ले पाएंगे मजा, जिला प्रशासन ने जारी की अधिसूचना

पढ़ें:मनाली में सीजन का दूसरा हिमपात, जलोड़ी दर्रा यातायात के लिए बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details