शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिनों में कोरोना के 4 मामले सामने आए हैं जिनमें से एक 70 साल की बुजुर्ग महिला की मौत भी हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कुछ लोग बीते दिनों दिल्ली से आकर बद्दी में ठहरे हुए थे जिनमें से एक महिला की तबीयत खराब होने पर उसे बद्दी के ही एक निजी अस्पताल लाया गया. जहां उसकी हालत बिगड़ने पर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान गुरुवार रात को मौत हो गई साथ ही उसे कोरोना पॉजिटिव भी पाया गया.
जिसके बाद महिला के साथ के सभी लोगों को आइसोलेट कर जांच के लिए उनके नमूने लिए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की तादाद 7 पहुंच गई है. गुरुवार को ऊना से मिले कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग जरूरत पढ़ने पर उनकी जांच के लिए नमूने भी लेगा.