हिमाचल प्रदेश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, मंगलवार को 102 मामले किए गए रिपोर्ट - corona case in hp
मंगलवार को प्रदेश में 102 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1,437 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 55,910 पर पहुंच गया है. कोरोना से अब तक 938 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 53,487 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना
By
Published : Jan 5, 2021, 10:32 PM IST
शिमला: जनवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. मंगलवार को प्रदेश में 102 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1,437कोरोना के मामले सक्रिय हैं.
साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 55,910 पर पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को 307 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. मंगलवार को ही हिमाचल में 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
वहीं, कोरोना से अब तक 938 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 53,487 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 36कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.
जिलावार एक्टिव केस
जिला
कुल सक्रिय मामले
नए मामले
आज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर
73
02
12
चंबा
74
14
15
हमीरपुर
114
02
21
कांगड़ा
319
29
39
किन्नौर
24
01
03
कुल्लू
45
03
06
लाहौल-स्पीति
19
00
04
मंडी
233
12
74
शिमला
179
17
06
सिरमौर
80
04
05
सोलन
176
14
100
ऊना
101
04
22
कुल मामले
1437
119
307
गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 8,09,088 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से7,53,052 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.