शिमला: पूरे देश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां कोरोना ने अपना कहर ना बरपाया हो. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 83,809 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,054 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 49,30,237 हो चुके हैं. इनमें से 38,59,400 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
वहीं, हिमाचल की स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है. हिमाचल ने एक ऐसे आंकड़े को छुआ है, जिसे देखकर कोई खुश नहीं होगा. हिमाचल में कोरोना का मीटर 10059 पर पहुंच चुका है. एक समय ऐसा भी था जब हिमाचल में कोरोना वायरस थम सा गया था. लॉकडाउन के बीच कुछ समय के लिए कोरोना संक्रमण के मामले आने बंद हो गए थे, लेकिन धीरे-धीरे हमीरपुर, कांगड़ा में कोरोना का कहर बरपना शुरू हुआ. इसके साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के कारण भी कोरोना वायरस का आंकड़ा तेजी से बढ़ने से लगा.
अनलॉक आते-आते पांवटा साहिब, सोलन के उद्योगिक क्षेत्रों में कोरोना का विस्फोट हुआ. अब शायद ही हिमाचल का ऐसा कोई कोना होगा जहां जहां कोरोना संक्रमण का मामला ना आया हो. तस्वीर दिन-प्रतिदिन और भी भयावह होती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री भी ये मान चुके हैं कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रण कम्यूनिटी स्प्रेड की ओर बढ़ रह है.
हिमाचल के लिए राहत की बात ये है कि यहां मृत्यु दर अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत कम है. हिमाचल में अभी तक कुल 88 मौतें हुई हैं. 6632 मरीज ठीक हो चुके हैं. 3610 मरीज एक्टिव हैं.