हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, 10 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

हिमाचल ने एक ऐसे आंकड़े को छुआ है, जिसे देखकर कोई खुश नहीं होगा. हिमाचल में कोरोना का मीटर 10059 पर पहुंच चुका है. एक समय ऐसा भी था जब हिमाचल में कोरोना वायरस थम सा गया था. लॉकडाउन के बीच कुछ समय के लिए कोरोना संक्रमण के मामले आने बंद हो गए थे, लेकिन धीरे-धीरे हमीरपुर, कांगड़ा में कोरोना का कहर बरपना शुरू हुआ. इसके साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के कारण भी कोरोना वायरस का आंकड़ा तेजी से बढ़ने से लगा.

By

Published : Sep 15, 2020, 10:58 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 8:29 PM IST

हिमाचल में कोरोना वायरस
हिमाचल में कोरोना वायरस

शिमला: पूरे देश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां कोरोना ने अपना कहर ना बरपाया हो. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 83,809 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,054 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 49,30,237 हो चुके हैं. इनमें से 38,59,400 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

वहीं, हिमाचल की स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है. हिमाचल ने एक ऐसे आंकड़े को छुआ है, जिसे देखकर कोई खुश नहीं होगा. हिमाचल में कोरोना का मीटर 10059 पर पहुंच चुका है. एक समय ऐसा भी था जब हिमाचल में कोरोना वायरस थम सा गया था. लॉकडाउन के बीच कुछ समय के लिए कोरोना संक्रमण के मामले आने बंद हो गए थे, लेकिन धीरे-धीरे हमीरपुर, कांगड़ा में कोरोना का कहर बरपना शुरू हुआ. इसके साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के कारण भी कोरोना वायरस का आंकड़ा तेजी से बढ़ने से लगा.

अनलॉक आते-आते पांवटा साहिब, सोलन के उद्योगिक क्षेत्रों में कोरोना का विस्फोट हुआ. अब शायद ही हिमाचल का ऐसा कोई कोना होगा जहां जहां कोरोना संक्रमण का मामला ना आया हो. तस्वीर दिन-प्रतिदिन और भी भयावह होती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री भी ये मान चुके हैं कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रण कम्यूनिटी स्प्रेड की ओर बढ़ रह है.

हिमाचल के लिए राहत की बात ये है कि यहां मृत्यु दर अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत कम है. हिमाचल में अभी तक कुल 88 मौतें हुई हैं. 6632 मरीज ठीक हो चुके हैं. 3610 मरीज एक्टिव हैं.

हिमाचल सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सोलन में हैं. यहां कुल 2359 मामले सामने आए हैं. इसके बाद कांगड़ा में 1567, सिरमौर में 1319, मंडी में 1030, शिमला में 676 मामले सामने आए हैं. सबसे कम मामले लाहौल स्पीति में है. यहां कुल 29 मामले सामने आए हैं. किन्नौर में कुल 121 मामले सामने आए हैं.

19 मार्च को आया था पहला मामला

हिमाचल में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 19 मार्च को कांगड़ा में आया था. तिब्बती मूल का ये व्यक्ति अमेरिका से लौटा था. बाद में उसकी मौत हो गई थी.

अभी वैक्सीन के लिए इंतजार

अभी कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ेगा. कई बड़े देशों के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की वैक्सीन की खोज में लगे हैं. कुछ देशों में इसका ट्रायल भी चल रहा है, लेकिन अभी तक किसी भी वैक्सीन को विश्व स्तर पर मंजूरी नहीं मिली है. हलांकि रूस ने अपनी वैक्सीन स्पूतनिक वी को अपने देश के लोगों के लिए उपलब्ध करवा दिया है.

Last Updated : Oct 25, 2020, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details