हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 103 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3150 - himachal corona update

हिमाचल में कोरोना के पॉजिटिव मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 103 मामले सामने आए हैं. वहीं, राहत भरी खबर यह है कि सोमवार को प्रदेश में कोरोना से 89 लोग ठीक हो गए.

Covid tracker himachal pradesh
फोटो

By

Published : Aug 7, 2020, 10:45 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 103 पॉजिटिव मामले सामने आए, जबकि 89 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. नए मामलों के साथ ही हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3150 हो गया है. जिसमें से 1156 एक्टिव केस हैं, जबकि 1954 मरीज ठीक हो चुके हैं.

शुक्रवार को जिला सोलन में कोरोना के सबसे अधिक 36 मामले सामने आए हैं. जबकि सिरमौर से 15 और चंबा से कोरोना के 13 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

बता दें कि हिमाचल में अब तक कुल 1,61,232 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 1,56,956 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 1126 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है. इसके अलावा इस महामारी से प्रदेश में अब तक 12 लोगों की मौत हुई है.

शुक्रवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक जिला सोलन और सिरमौर में कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं. इस वक्त जिला सोलन में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 409 है, जबकि सिरमौर में 92 और कांगड़ा में एक्टिव मामलों की संख्या 101 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details