शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 94 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं,प्रदेश में कुल 18 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं.
सोमवार को प्रदेश भर में 1961 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें से 94 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जबकि 1485 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 458 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है. वहीं आज जिला हमीरपुर में 01, मंडी में 02, कांगड़ा में 05, बिलासपुर में 11, सिरमौर में 31 और सोलन में 15 मामले सामने आए हैं.
बता दें कि हिमाचल में अब तक कुल 134606 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 131862 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 474 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है.
हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2270 पहुंच चुकी है. जिनमें से एक्टिव मामलों की संख्या 1025 है. जबकि 1216 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.