शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को हिमाचल प्रदेश में सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से चार कांगड़ा, दो हमीरपुर और एक मंडी जिला से सामने आया है. इन सात नए कोरोना मामलों के आने के बाद हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों का आकंड़ा 407 पहुंच गया है.
प्रदेश में कोरोना के 188 एक्टिव मामले हैं, जबकि 210 लोगों पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं. रविवार को हिमाचल प्रदेश में 1367 लोगों के सैंपल लिए गए थे. इनमें 726 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 637 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी हैं, लेकिन प्रदेश के लिए राहत की बात यह है कि कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने की दर प्रदेश में बाकी राज्यों के मुकाबले बेहतर है. हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 51% चल रहा है. 407 कोरोना मरीजों में से 210 मरीज स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं.