शिमला:देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. हिमाचल की बात करें तो यहां भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की (Corona cases in Himachal) गई है. वहीं, राजधानी शिमला में अभी कोरोना के मामले ज्यादा नहीं है, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईजीएमसी अस्पताल अब सतर्क हो गया है. आईजीएमसी प्रशासन ने दोबारा से ऑपरेशन से पहले कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया है. बिना कोरोना टेस्ट के अब कोई भी ऑपरेशन आईजीएमसी अस्पताल में नहीं किया जाएगा.
डॉक्टरों की सुरक्षा को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने यह फैसला (COVID test mandatory before Operation) लिया है. आईजीएसमी के एमएस डॉ. जनकराज (IGMC MS Janak Raj) ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर कोरोना को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए जाते हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों और डॉक्टरों के सुरक्षा के मद्देनजर कोरोना टेस्ट करवाना फिर से अनिवार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में पहले ही डॉक्टरों की कमी है. यदि कोई डॉक्टर संक्रमित होता है, तो 14 दिन तक उन्हें होम आइसोलेशन पर रहना पड़ता है.