शिमला: प्रदेश में वर्तमान में कोविड-19(COVID-19) के 1579 मामले एक्टिव हैं. कांगड़ा में 261, चंबा में 240 और शिमला जिले में 239 मामले हैं. प्रदेश में पाॅजिटिविटी दर की बात की जाए तो 1.3 प्रतिशत है. मंडी में अधिकतम 4.3 प्रतिशत पाॅजिटिविटी दर है.
चार जिलों में पाॅजिटिविटी दर एक से कम
जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी (Health Secretary Amitabh Awasthi)ने बताया कि कुल्लू, बिलासपुर, सिरमौर और सोलन जिलों में पाॅजिटिविटी(positivity) दर एक से कम है. प्रदेश में कोविड-19 मामलों की मृत्यु दर 0.6 है. विभिन्न अस्पतालों (hospitals)में वर्तमान में 170 मरीज दाखिल हैं, जिनमें से 124 मरीज ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों पर और 46 मरीज आईसीयू(ICU) में दाखिल हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 2609 ऑक्सीजन युक्त बिस्तर और 275 आईसीयू बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है.