शिमला: पिछले साल की बात की जाए जब कोरोना महामारी की शुरूआत में देश एवं प्रदेश में उस समय हर चीज की कमी थी. देश मे पूर्ण प्रतिबंद के चलते एक राज्य से दूसरे राज्य तक समान पहुंचाने में भी दिक्कत आ रही थी.
हिमाचल में अब स्तिथि विपरीत है. प्रदेश में दूसरा कोरोना का दौर आता है, तो स्वाथ्य विभाग पूरी तरह से उससे निपटने के लिए तैयार है. हमारे पास पीपीई किट से लेकर वेंटिलेटर, सेनिटाइजर, वैक्सीन, सभी सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. कोविड नोडल अधिकारी एवं उपनिदेशक स्वाथ्य विभाग डॉ. रमेश चंद ने प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए की तैयारियों पर यह बात कही.
घातक साबित हो सकती है लोगों की लापरवाही
इसके अलावा कोविड नोडल अधिकारी डॉ. रमेश ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो सकती है. हालांकि यह किसी को डराने का प्रयास नहीं है, लेकिन जिस तरह से लोगों में अब कोरोना का डर खत्म हो रहा है उससे लोगों ने अब कोरोना नियमों को दरकिनार कर दिया है.