शिमला :हिमाचल में कोरोना के मामले फिर से खतरे की घंटी बढ़ा रहे हैं. 24 मार्च को एक दिन में 100 केस सामने आए हैं. देखने में ये आंकड़ा भले कम हो लेकिन फरवरी की शुरुआत में जहां राज्य कोरोना मुक्त हो गया था. वहां पिछले 4 दिनों में कोरोना के नए मामलों में तेजी दिख रही है. यही रफ्तार रही तो आने वाले दिनों में एक बार फिर ये आंकड़ा और भी अधिक होगा क्योंकि पिछले 4 दिन में नए मामले रोज बढ़ रहे हैं.
21 मार्च के बाद औसतन 50 से ज्यादा नए मामले रोज- हिमाचल में पिछले 4 दिन से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है. 21 मार्च को 58 नए मामले सामने आए तो 22 मार्च को 64, 23 मार्च को 73 और 24 मार्च को 100 नए पेशेंट मिले. 24 मार्च की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कुल 354 एक्टिव केस हो चुके हैं. हर 24 घंटे में आने वाली रिपोर्ट के आंकड़े अब डराने वाले हैं.
31 जनवरी को कोरोना फ्री हुआ था हिमाचल- गौरतलब है कि जनवरी के आखिर और फरवरी की शुरुआत में हिमाचल कोरोना फ्री हो गया था. 31 जनवरी 2023 को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के के मुताबिक आखिरी 2 मरीज भी रिकवर हो गए थे और हिमाचल में एक्टिव केस शून्य हो गए थे. जिसके बाद 1 और 2 फरवरी को एक भी नया मरीज नहीं आया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके बाद भी सैंपलिंग जारी रही थी और 3 फरवरी के बाद रोजाना औसतन 2 से 3 मरीज सामने आ रहे थे. फरवरी के शुरूआती दिनों में कई मौके ऐसे भी आए जब 24 घंटे में एक भी नया कोविड पॉजिटिव केस सामने नहीं आया.
13 मार्च को कोविड से मौत के बाद बढ़ रहे मामले-हिमाचल प्रदेश में 13 मार्च को इस साल कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई. 13 मार्च को ही करीब 2 महीने बाद नए कोविड मरीजों का आंकड़ा दहाई के अंक तक पहुंचा. 13 मार्च को 19 मामले, 14 मार्च को 42 और 15 मार्च को 28 नए मामले सामने आए. 16 मार्च को एक और कोविड मरीज की मौत हुई, ये मार्च महीने में अब तक दूसरी मौत है.