हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

covid cases in Himachal: बीते 5 दिन में 300 से ज्यादा केस, मार्च में अब तक 2 मरीजों की मौत - हिमाचल में कोरोना

हिमाचल में कोरोना के एक्टिव केसों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हर 24 घंटे में आने वाली कोरोना मामलों की रिपोर्ट खतरे की घंटी बजा रही है. मौजूदा हफ्ते में ही हर 24 घंटे में 50 से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जो मार्च की शुरुआत में औसतन 10 से कम थे.

हिमाचल में कोरोना
हिमाचल में कोरोना

By

Published : Mar 25, 2023, 2:51 PM IST

शिमला :हिमाचल में कोरोना के मामले फिर से खतरे की घंटी बढ़ा रहे हैं. 24 मार्च को एक दिन में 100 केस सामने आए हैं. देखने में ये आंकड़ा भले कम हो लेकिन फरवरी की शुरुआत में जहां राज्य कोरोना मुक्त हो गया था. वहां पिछले 4 दिनों में कोरोना के नए मामलों में तेजी दिख रही है. यही रफ्तार रही तो आने वाले दिनों में एक बार फिर ये आंकड़ा और भी अधिक होगा क्योंकि पिछले 4 दिन में नए मामले रोज बढ़ रहे हैं.

21 मार्च के बाद औसतन 50 से ज्यादा नए मामले रोज- हिमाचल में पिछले 4 दिन से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है. 21 मार्च को 58 नए मामले सामने आए तो 22 मार्च को 64, 23 मार्च को 73 और 24 मार्च को 100 नए पेशेंट मिले. 24 मार्च की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कुल 354 एक्टिव केस हो चुके हैं. हर 24 घंटे में आने वाली रिपोर्ट के आंकड़े अब डराने वाले हैं.

शुक्रवार 24 मार्च को 24 घंटे में 100 से ज्यादा नए केस सामने आए

31 जनवरी को कोरोना फ्री हुआ था हिमाचल- गौरतलब है कि जनवरी के आखिर और फरवरी की शुरुआत में हिमाचल कोरोना फ्री हो गया था. 31 जनवरी 2023 को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के के मुताबिक आखिरी 2 मरीज भी रिकवर हो गए थे और हिमाचल में एक्टिव केस शून्य हो गए थे. जिसके बाद 1 और 2 फरवरी को एक भी नया मरीज नहीं आया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके बाद भी सैंपलिंग जारी रही थी और 3 फरवरी के बाद रोजाना औसतन 2 से 3 मरीज सामने आ रहे थे. फरवरी के शुरूआती दिनों में कई मौके ऐसे भी आए जब 24 घंटे में एक भी नया कोविड पॉजिटिव केस सामने नहीं आया.

13 मार्च को कोविड से मौत के बाद बढ़ रहे मामले-हिमाचल प्रदेश में 13 मार्च को इस साल कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई. 13 मार्च को ही करीब 2 महीने बाद नए कोविड मरीजों का आंकड़ा दहाई के अंक तक पहुंचा. 13 मार्च को 19 मामले, 14 मार्च को 42 और 15 मार्च को 28 नए मामले सामने आए. 16 मार्च को एक और कोविड मरीज की मौत हुई, ये मार्च महीने में अब तक दूसरी मौत है.

हर जिले में एक्टिव केसों का आंकड़ा

4 जिलों में 75% से ज्यादा एक्टिव केस- हिमाचल में फिलहाल कोरोना के 354 एक्टिव केस हैं. इनमें से सबसे ज्यादा एक्टिव केस मंडी में हैं. मंडी में 79, शिमला में 77, सोलन में 60 और कांगड़ा में 57 मामले हैं. इस तरह इन चार जिलों में ही 75% से ज्यादा एक्टिव केस हैं. लाहौल स्पीति जिले में 2 और ऊना जिले में 4 एक्टिव केस हैं. अब तक सबसे ज्यादा मौत कांगड़ा जिले में हुई हैं.

केस बढ़ने के साथ टेस्टिंग भी बढ़ रही है- 1 से 15 मार्च तक जहां रोजाना औसतन 500 लोगों का कोविड टेस्ट हो रहा था. वहीं मामले बढ़ने के साथ ही टेस्टिंग भी बढ़ाई गई है. इस हफ्ते में रोजाना करीब 700 से 800 लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. जबकि 24 मार्च को 1448 सैंपल लिए गए थे.

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें- कोरोना के कम होते मामलों के साथ ही लोगों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना छोड़ दिया है. बाजारों में भीड़ के साथ-साथ मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल भी ना के बराबर हो रहा है. ऐसे में एक्पर्ट एक बार फिर मास्क लगाने और बेवजह भीड़ भाड़ वाले इलाकों में ना जाने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने की भी सलाह डॉक्टर देते हैं.

ये भी पढ़ें: ALERT! हिमाचल में कोरोना विस्फोट, शुक्रवार को आए 100 नए मामले, 354 पहुंचे एक्टिव केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details