हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, इन लिंक पर करें क्लिक - कोरोना का टीका

1 मई से 18 साल से 45 साल के बीच के लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगेगा. देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगवाने के लिए आज यानी 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल (cowin.gov.in) या फिर आरोग्य सेतु ऐप (https://www.mygov.in/hi/aarogya-Setu-app/) पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.

corona vaccine registration, कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन
concept image.

By

Published : Apr 28, 2021, 4:41 PM IST

शिमला: भारत में 1 मई से टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है. 1 मई से 18 साल से 45 साल के बीच के लोगों को कोरोना का टीका लगेगा. देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोग टीका लगवाने के लिए आज यानी 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल (cowin.gov.in) या फिर आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.

बता दें कि देश में फिलहाल, 45 साल से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. 1 मई से देश में प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन उपलब्ध रहेगी. 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ निजी अस्पतालों को भी शामिल किया गया है.

रजिस्ट्रेशन आज यानी 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप पर शुरू

वर्तमान में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. 18 से 44 साल की आयु के सभी लोगों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप पर शुरू होगा. टीकाकरण के लिए दस्तावेज प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेगी.

पंजीकरण कराते ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन आएगा, जिसे चेक करना होगा. अप्वाइंटमेंट मिलने के बाद वैक्सीन लगवाने के दौरान अपनी स्लिप और फोटो आईडी साथ लेकर जाना होगा.

कैसे और कहां करें रजिस्ट्रेशन

कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं को कोविन ऐप, अरोग्य सेतु ऐप या फिर कोविन की वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर उन्हें अपने मोबाइल नम्बर को दर्ज करना होगा. उसके बाद एक ओटीपी के जरिए अपना अकाउंट बनाना होगा.

वरिष्ठ लोगों का रजिस्ट्रेशन 1507 पर डायल करके भी कराया जा सकता है

वहीं, उसमें दिए गए फॉर्म में नाम, उम्र, लैंगिक जानकारी के साथ कोई आधार-कार्ड अपलोड करना होगा, जिसके बाद टीकाकरण केंद्र का चयन कर अप्वाइंटमेंट लेकर वैक्सीन लगवाई जा सकेगी. इतना ही नहीं वरिष्ठ लोगों का रजिस्ट्रेशन 1507 पर डायल करके भी कराया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-शिमला: ऑक्सीजन गैस सिलेंडर्स घर पर जमा कर रहे लोग! दिल्ली नहीं भेजी जा सकी सप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details