हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना को लेकर आज और कल मॉक ड्रिल, कोविड तैयारियों का लगाया जाएगा पता - covid 19 cases in himachal

हिमाचल में आज और कल कोरोना को लेकर प्रदेश के अस्पतालों में क्या इंतजाम है. इसको लेकर मॉक ड्रिल की जाएगी. (Mock drill today regarding Corona in Himachal)

हिमाचल में कोरोना को लेकर आज और कल मॉक ड्रिल
हिमाचल में कोरोना को लेकर आज और कल मॉक ड्रिल

By

Published : Apr 10, 2023, 6:45 AM IST

Updated : Apr 10, 2023, 7:07 AM IST

शिमला:हिमाचल में कोरोना केस में लगातार जहां इजाफा हो रहा.वहीं, मौत होने के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. प्रदेश में कोरोना को रोकने के लिए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. आज और कल यानी 11 अप्रैल को पूरे राज्य में मॉक ड्रिल की जाएगी,ताकि कोरोना को लेकर सतर्कता के साथ-साथ लोगों को एक बार फिर जागरूक किया जा सके.

2020 में हुई थी मॉकड्रिल :2020 में जब कोरोना संक्रमण फैल रहा था, उस समय भी स्वास्थ्य विभाग ने आईजीएमसी में मॉकड्रिल आयोजित की थी. उस दौरान आईजीएमसी में बिना बताए काफी संख्या में कोरोना के मरीजों को लाया गया और उन्हें दाखिल करने की व्यवस्था की गई. गंभीर मरीजों को किस तरह ऑक्सीजन लगाकर वार्ड में शिफ्ट करना है. इसकी भी मॉक ड्रिल की गई थी. अब जब फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा और मौत का ग्राफ फिर बढ़ने लगा है तो आज और मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी.

24 घंटो में चार मौत:हिमाचल में कोरोना ने लोगों को फिर डरा दिया है. यहां पर अब दिन -प्रतिदिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. रविवार को 24 घंटे के अंदर कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई, इनमें शिमला में 50 साल के व्यक्ति , शिमला में 58 साल के व्यक्ति, शिमला में 65 साल के व्यक्ति व सिरमौर में 81 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा. वहीं ,137 नए पॉजिटिव मामले आए.

4 हजार 204 की हो चुकी मौत:कोरोना जबसे आया है ,तब से इभी तकर हिमाचल में 4 हजार 204 लोगों की मौत हो चुकी है. 137 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों में बिलासपुर 9, चंबा 5, हमीरपुर 14, कांगड़ा 34, कुल्लु 6, मंडी 23, शिमला 26, सिरमौर 11, सोलन 7 व ऊना के 2 मरीज शामिल है. अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 316590 पहुंच गया है. वर्तमान में 1764 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है. वहीं ,अभी तक 310601 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके है. एक दिन के अंदर 176 मरीज स्वस्थ हुए. प्रदेश में अभी तक कुल 5148591 लोगों के टेस्ट किए जा चुके है, जिसमें से 4832001 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

ये भी पढ़ें :हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 4 मौतें, 137 नए मामले

Last Updated : Apr 10, 2023, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details