शिमला: कोरोना वायरस को लेकर करीब 12 दिन बाद हिमाचल प्रदेश के लिए बुरी खबर आई है. नालागढ़ और बद्दी के 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट के अनुसार सात पॉजिटिव लोगों में 3 जमाती हैं. इन तीनों को आईजीएमसी शिमला लाया गया है.
मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के बाद प्रशासन ने शिमला की सड़कों को सेनिटाइज किया. दरअसल जिस रास्ते से मरीजों को अस्पताल ले जाया गया है, प्रशासन इन रास्तों पर छिड़काव कर रहा है ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके.
कोरोना पॉजिटिव की संख्या अचानक बढ़ जाने से प्रशासन सतर्क हो गया है और सख्ती से नियमों का पालन किया जा रहा है. अचानक कोरोना के पॉजिटिव मामले बढ़ने से जनता में भी डर दिख रहा है आज अन्य दिनों की अपेक्षा कर्फ्यू में ढील के दौरान बहुत कम लोग बाहर दिखाई दिए. दुकानदारों का कहना है की आज से पहले बाजारों में ऐसा सन्नाटा कभी नहीं दिखाई दिया.
बता दें कि अब हिमाचल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 हो गई है, जिनमें 2 की मौत हो गई. दो मरीज का टांडा, दो का दिल्ली और 3 मरीज का इलाज दिल्ली में चल रहा है. इसके अलावा टांडा में पॉजिटिव से नेगेटिव आई महिला की अंतिम रिपोर्ट आना अभी बाकी है.