रामपुर बुशहर: शिमला जिले के कुमारसैन में एक निजी कंपनी ने डिजिटल मंडी की शुरुआत की है. जहां फलों और विशेषकर सेब को आधुनिक तकनीक से वजन, रंग और क्वालिटी के हिसाब से ग्रेडिंग और पैकिंग करने की सुविधा मिलेगी. इसके लिए आधुनिक मशीन लगाई गई है. साथ ही यहां बागवानों के सेब को पैकिंग करने के बाद उसकी बोली लगाकर किसानों को उनकी फसल के उचित दाम दिए जाएंगे.
एक छत के नीचे सब कुछ- इस डिजिटल सेब मंडी की शुरुआत करने वाली कंपनी के रीजनल मैनेजर दिनेश कुमार के मुताबिक इस मंडी का उद्देश्य बागवानों को एक ही जगह पर हर वो सुविधा उपलब्ध करवाना है जिसके लिए बागवान अन्य मंडियों में परेशानी झेलते हैं. यहां आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं जिसके जरिये सेब के कलर, साइज, वजन का हिसाब मशीन करती है, जबकि मंडियों में सेब की ग्रेडिंग और क्वालिटी को लेकर कई दिक्कतें आती हैं जिसका खामियाजा बागवानों को भुगतना पड़ता है.
दिनेश कुमार के मुताबिक बागवान हमारे पास सेब लाएंगे और यहां उन्हें पैकिंग मैटीरियल उपलब्ध करवाया जाएगा. साथ ही सेब की ग्रेडिंग के अलावा उसके ऑक्शन की भी फैसलिटी होगी. देश के अलग-अलग राज्यों से खरीददार सेब खरीदने के लिए बोली लगाएंगे, जिससे बागवानों को उचित दाम मिलेगा और कंपनी का ये कदम बागवानों को पेमेंट में होने वाली दिक्कतों को भी दूर करेगी. बागवानों को उनकी फसल की कीमत देना कंपनी की जिम्मेदारी होगी और 3 दिन में उनका भुगतान किया जाएगा. बागवान चाहे तो अपना सेब यहां मौजूद कोल्ड स्टोर में रख सकता है और मौजूदा कीमतों से संतुष्ट ना होने पर दूसरी मंडी का रुख कर सकता है.