हिमाचल प्रदेश में हुए नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी में जीत के दावों की होड़ लग गई है. हालांकि ये चुनाव पार्टी चिन्हों पर नही हुए लेकिन दोनों पार्टियां अपने उम्मीदवारो के जितने का दावा कर रही है. कांग्रेस ने 70 प्रतिशत से अधिक नगर पंचायत व नगर परिषद चुनावों में अपनी जीत का दावा किया है. कांग्रेस ने 37 नगर निकायों में अपने उम्मीदवारों के जीतने की बात कही है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने इस शानदार जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं व मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश में भाजपा से लोगों का मोह भंग हो गया है.
हिमाचल शहरी निकाय चुनाव: यहां देखें नतीजे
21:54 January 10
कांग्रेस का दावा 70 फीसदी नगर निकाय चुनावों में जीती कांग्रेस
21:50 January 10
नाहन में चला राजीव बिंदल का जादू
चला बिंदल का जादू, फीर लगातार नाहन में दूसरी बार बनी बीजेपी समर्थित नगर परिषद
21:49 January 10
निकाय चुनावों में BJP ने लहराया जीत का परचम: सुरेश कश्यप
हिमाचल प्रदेश में सभी शहरी निकायों के लिए मतदान रविवार को सम्पन्न हो गया है. निकाय चुनावों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि रविवार को नगर पंचायत, नगर परिषद के चुनावों में भाजपा को समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट करता है कि जनता वर्तमान में प्रदेश में जयराम ठाकुर सरकार की नीतियों के साथ है.
21:17 January 10
नगर परिषद नालागढ़ के चुनाव परिणाम घोषित
नगर परिषद नालागढ़ में 9 में से 5 सीटों पर भाजपा समर्थित का कब्जा, 3 सीट पर कांग्रेस समर्थित तो 1 निर्दलीय ने किया कब्जा
21:17 January 10
हमीरपुर नगर परिषद चुनाव नतीजे
- वार्ड नंबर 1 से नीना चौधरी कांग्रेस - 659, बिमला - 428, संगीता - 162, नोटा - 8.
- वार्ड नंबर 2 से राजकुमार राजू बीजेपी - 182, रंजीत सिंह कांग्रेस - 134 , विकास - 106 , नोटा - 1.
- वार्ड नंबर 3 से डिंपल बाला बीजेपी - 504, सुमन देवी कांग्रेस - 233, नोटा - 4
- वार्ड नंबर 4 से सिमु - 415 आजाद, दीप - 172 बीजेपी, राकेश हांडा आजाद - 95 रीता खना कांग्रेस - 100, नोटा - 2.
- वार्ड नंबर 5 से राधा रानी कांग्रेस - 436, नेहा बीजेपी - 161, नोटा - 4.
- वार्ड नंबर 6 से अंजू - 54, रजनी वर्मा कांग्रेस - 110, परविंदर वर्मा बीजेपी - 92 सुदेश कुमारी - 186, नोटा
- वार्ड नंबर 7 से मनोज कुमार मिन्हास बीजेपी - 207, अनमोल कुमार आजाद - 196, अजय शर्मा आजाद - 176, चेतन दीप लखनपाल कांग्रेस - 94, नोटा - 4 .
- वार्ड नंबर 8 से अनिल शर्मा - 153, अनूप पराशर - 52, पवन शर्मा - 11, राजकुमार राजू बीजेपी - 214, विनय कुमार - 285, सुशील सोनी - 183, सुशील शर्मा - 159, संजीव कुमार ठाकुर कांग्रेस - 31.
- वार्ड नंबर 9 से पुष्पा शर्मा बीजेपी - 266, राज कुमारी - 133, रंजना भारद्वाज - 118, नोटा - 1 .
- वार्ड नंबर 10 से डॉ सुशील शर्मा - 395, सुलोचना बीजेपी - 130, दिनेश गौतम कांग्रेस - 88, राजकुमार गौतम - 63, सुभाष चंद - 53, नोटा - 10.
- वार्ड नंबर 11 से कमलेश परमार --- 115, देवीदास शांशह कांग्रेस - 246, राजीव कुमार - 19, वकील सिंह बीजेपी - 253, विवेक - 197, संतोष कुमार - 53,
नगर परिषद हमीरपुर में पांच भाजपा समर्थित दो कांग्रेस चार निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.
21:16 January 10
नाहन नगर परिषद चुनाव परिणाम
बीजेपी को बहुमत, बीजेपी को 8 ओर कांग्रेस को 5
1 श्यामा पुंडीर बीजेपी
2 विक्रम वर्मा बीजेपी
3 नीलम सैनी बीजेपी
4 श्रुति चौहान कांग्रेस
5 मधु अत्री बीजेपी
6 वीरेंद्र पासी कांग्रेस
7 राकेश गर्ग कांग्रेस
8 रितिका गर्ग कांग्रेस
9 मनजीत सैनी बीजेपी
10 अशोक विक्रम बीजेपी
11 संध्या अग्रवाल बीजेपी
12 अविनाश गुप्ता बीजेपी
13 योगेश गुप्ता कांग्रेस
20:52 January 10
ऊना नगर परिषद के परिणाम
ऊना नगर परिषद वार्ड 2 से भाजपा समर्थित पवन कपिला जीते. ऊना नगर परिषद वार्ड 3 से कांग्रेस समर्थित परमजीत कौर जीते. जिला ऊना की संतोषगढ़ नगर परिषद में भाजपा ने लहराया जीत का परचम 9 में से 7 वार्ड पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत.
20:51 January 10
नाहन नगर परिषद के परिणाम आए
नाहन नगर परिषद चुनाव परिणाम
1 श्यामा पुंडीर बीजेपी समर्थित
2 विक्रम वर्मा बीजेपी समर्थित
3 नीलम सैनी बीजेपी समर्थित
4 श्रुति चौहान कांग्रेस समर्थित
5 मधु अत्री बीजेपी समर्थित
6 वीरेंद्र पासी कांग्रेस समर्थित
7 राकेश गर्ग कांग्रेस समर्थित
8 रितिका गर्ग कांग्रेस समर्थित
20:39 January 10
कुल्लू नगर परिषद के परिणाम आ गए हैं.
कुल्लू नगर परिषद के परिणाम
- वार्ड 1 से आशा महंत आजाद
- वार्ड 2 कुब्जा ठाकुर कांग्रेस
- वार्ड 3 निर्मला देवी कांग्रेस
- वार्ड 4 दानवेन्द्र सिंह भाजपा
- वार्ड 5 राजकुमार आजाद
- वार्ड 6 गोपाल कृष्ण महंत कांग्रेस
- वार्ड 7 राजेश ठाकुर, सीटू
- वार्ड 8 शालिनी राय भाजपा
- वार्ड 9 चन्दन प्रेमी आजाद
- वार्ड 10 उमा पाल भाजपा
- वार्ड 11 अमीना गौड़ कांग्रेस
20:38 January 10
शिमला जिला के चुनावी परिणाम
शिमला जिला के चुनावी परिणाम
नारकंडा नगर पंचायत 7 वार्ड
बीजेपी समर्थित- 3
आजाद - 3
कांग्रेस समर्थित- 1
ठियोग नगर परिषद के 7 वार्ड में
बीजेपी समर्थित- 3
कांग्रेस समर्थित- 3
आजाद- 1
सुन्नी नगर पंचायत के 7 में
कांग्रेस समर्थित- 4
बीजेपी समर्थित- 3
चौपाल नगर पंचायत के 7 वार्ड में
कांग्रेस समर्थित- 4
बीजेपी समर्थित- 3
रामपुर नगर परिषद में 9 वार्ड
कांग्रेस समर्थित- 7
बीजेपी समर्थित- 2
20:36 January 10
प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यपन की बहन श्यामा पुंडीर चुनाव जीतीं.
प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की बहन श्यामा पुंडीर चुनाव जीतीं. नाहन के वार्ड नबर-1 से विजय हासिल की है. श्यामा पुंडीर भाजपा समर्थित उम्मीदवार हैं.
20:28 January 10
ज्वालामुखी में चल गया संजय रतन का जादू, नगर परिषद चुनावों में 7 वार्डों में से 6 में कांग्रेस ने विजय की हासिल
ज्वालामुखी में 6 सीटें जीतकर कांग्रेस ने लहराया परचम
ज्वालामुखी: ज्वालामुखी नगर परिषद चुनावों में 7वार्डों में से 6 में कांग्रेस ने विजय हासिल की है. इससे साफ जाहिर होता है कि संजय रतन का जादू चल गया और ज्वालामुखी में 6 सीटें जीतकर कांग्रेस ने परचम लहरा दिया. जबकि प्रदेश में भाजपा की सरकार होते हुए और ज्वालामुखी से भाजपा का विधायक होने पर भी कांग्रेस ने जीत हासिल की.
ज्वालामुखी में कांग्रेस का कब्जा.
नगरपरिषद ज्वालामुखी में आज हुए चुनावों में आए नतीजों में वार्ड नंबरृ-1 में मीरा देवी कांग्रेस की विजय हासिल की. मीरा देवी ने 308 वोट हासिल किए. वार्ड 2में धर्मेंद्र शर्मा विजय हुए जो कि संजय रतन के खासमखास हैं. वार्ड नंबर-3 से विमल शर्मा 243 वोटों से विजयी हुए.यह भी कांग्रेस उम्मीदवार थे. वार्ड नंबर- 4 से मनु शर्मा कांग्रेस के जीते, जिन्हें 186 वोट मिले. वार्ड नंबर-5 से बबली शर्मा 193 वोटों से विजय हासिल की. ये पहले भी प्रधान रह चुकी हैं और कांग्रेस से संबंध रखती हैं.
वार्ड नंबर-6 में रिपाली ने 166वोट हासिल कर जी दर्ज की. वार्ड नंबर-7 में शिव कुमार ने जीत हासिल की जो कि कांग्रेस समर्थित हैं.
कांग्रेस का ही रहेगा प्रधान
अब यह तो तय हो गया कि ज्वालामुखी नगर परिषद में कांग्रेस का ही प्रधान बनेगा और उपप्रधान भी. संजय रतन जिसे चाहेंगे उसे ही प्रधान पद की कुर्सी मिलेगी. कांग्रेस के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी. भाजपा सरकार होते हुए कांग्रेस ने जीत हासिल की.
भाजपा को अब मंथन करने की जरूरत
भाजपा को अब मंथन करने की जरूरत है. क्योंकि ज्वालामुखी भाजपा की आपसी गुटबाजी कहीं इस हार की वजह तो नी रही. दो धड़ों में बंटी भाजपा को पार्टी हाईकमान भी अभी तक एक करने में कामयाब नी हो पा रही, लेकिन फिलहाल ज्वालामुखी में कांग्रेस का परचम लहरा कर संजय रतन ने अपनी मौजूदगी जग जाहिर कर दी.
20:26 January 10
नाहन में मतगणना जारी, सभी टेबल पर पहुंची ईवीएम.
नाहन में मतगणना जारी है. नाहन में सभी टेबल पर पहुंची ईवीएम. डीसी सिरमौर आर के परूथी भी मतगणना केंद्र पहुंच गए हैं.
20:21 January 10
वन मंत्री राकेश पठानिया के विधानसभा क्षेत्र नूरपुर की नगर परिषद नूरपुर में भाजपा ने अपना दबदबा
धर्मशाला: वन मंत्री राकेश पठानिया के विधानसभा क्षेत्र नूरपुर की नगर परिषद नूरपुर में भाजपा ने अपना दबदबा रखा कायम. कुल 9 में से 7 सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की जीत कांग्रेस की झोली में 2 सीटें. नगर परिषद जवाली में कुल 9 वार्डों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार 6 सीटों पर काबिज. भाजपा समर्थित उम्मीदवार 2 सीटों पर विजयी. भाजपा की जीत एक सीट निर्दलीय के खाते में.
20:21 January 10
श्री नैना देवी में कुल 7 वार्डों में भाजपा समर्थित उम्मीदवार ने 4 सीटों जबकि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने 3 सीटों पर कब्जा किया
हिमाचल प्रदेश की सबसे छोटी नगर परिषद श्री नैना देवी में इस बार काफी ही रोचक मुकाबले देखने को मिले कुल 7 वार्डों में जहां पर भाजपा ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं पर कांग्रेस ने 3 सीटों पर दर्ज की है.
हालांकि कड़ा मुकाबला देखने को मिला अंतिम वार्ड सात नंबर वार्ड के नतीजे पर सभी की नजर लगी रही अंतिम वार्ड के नतीजे के साथ ही यह साफ हो गया कि इस बार फिर श्री नैना देवी नगर परिषद पर भाजपा का परचम लहराया है. नतीजों की बात करें तो वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस प्रत्याशी दिशा शर्मा ने जीत दर्ज की कांग्रेस के 57 भाजपा विजय कुमारी 32 मत पड़े.
- वार्ड न 2 रीता देवी भाजपा ने जीत दर्ज की भाजपा 59 कांग्रेस प्रत्याशी बलविंदर कुमार को 10 वोट पड़े.
- वार्ड नं 3 कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी ने जीत दर्ज की कांग्रेस 72 जबकि भाजपा की कृष्णा देवी को 63 मत पड़े.
- वार्ड न 4 भाजपा प्रत्याशी मुकेश कुमारी ने जीत दर्ज की भाजपा 57 कांग्रेस की राम प्यारी को 48 मत पड़े जबकि 2 नोटा हैं.
- वार्ड नंबर 5 कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण कुमार ने जीत दर्ज की कांग्रेस 43 भाजपा के चंडी कुमार को 32 वोट पड़े, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी ललित को 10 वोट पड़े.
- वार्ड न 6 भाजपा के भरत कुमार ने जीत दर्ज की भाजपा 42 कांग्रेस के शेम पाल को 23 मत पड़े.
- वार्ड नंबर 7 भाजपा की मीरा देवी ने जीत दर्ज की भाजपा 40 कांग्रेस के अतुल 35 वोट पड़े.
20:15 January 10
चंबा नगर परिषद में भाजपा का दबदबा बरकरार
चंबा में भाजपा का दबदबा बरकरार
चंबा
- भाजपा- 8
- कांग्रेस- 3
भटियात
- भाजपा समर्थित - 4
- कांग्रेस समर्थित - 3
डलहौजी
- डीएस 4
- मनोज चड्डा- 4
- कांग्रेस समर्थित- 1
20:12 January 10
नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी मीना चौधरी जीत के बाद जनता का आभार जताया.
नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस प्रत्याशी मीना चौधरी जीत के बाद
20:11 January 10
ज्वालाजी में 6 सीटों पर कांग्रेस एक पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार विजयी.
ज्वालाजी में 6 सीटों पर कांग्रेस जबकि एक सीट भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने कब्जा किया.
20:09 January 10
मनाली में 5 पर भाजपा और 2 पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार विजयी.
मनाली से 5 भाजपा व 2 कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीते
- कल्पना भाजपा समर्थित
- चमन कपूर भाजपा समर्थित
- सुनीता कांग्रेस समर्थित
- मनोज भाजपा समर्थित
- ललिता भाजपा समर्थित
- चंद्रा पदान भाजपा समर्थित
- नवीन तंनवर कांग्रेस समर्थित
20:01 January 10
मतगणना के दौरान परवाणू में लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझा कर हंगामे को शांत कराने के प्रयास किया.
परवाणू में वार्ड नंबर एक में ईवीएम विलंब से पहुंची थी जिसके चलते लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.
19:48 January 10
बिलासपुर जिला के नगर परिषद घुमारवीं बिलासपुर के सभी 7 वार्डों का चुनाव परिणाम घोषित
बिलासपुर जिला के नगर परिषद घुमारवीं बिलासपुर के सभी 7 वार्डों का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है. यह जानकारी रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम शशिपाल शर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर-1 बड्डू से उर्मिला देवी, वार्ड नंबर- 2 इंदिरा वार्ड से कपिल, वार्ड नंबर- 3 अंबेदकर वार्ड से निशा चोपड़ा, वार्ड नंबर-4 कल्याणा से रीता सहगल, वार्ड नंबर- 5 बजोहा से अश्वनी कुमार, वार्ड नंबर- 6 से टिक्करी से श्याम लाल और वार्ड नंबर 7 दकड़ी से राकेश कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया है.
19:41 January 10
सरकाघाट नगर परिश के सात वार्डों का परिणाम घोसित
सरकाघाट नगर परिश के सात वार्डों का परिणाम घोसित
- वार्ड एक लाका टटीह से हेमराज
- वार्ड दो रामनगर से अनूप कुमारी
- वार्ड तीन जमसाई से बृजलाल
- वार्ड चार कलश से कश्मीर सिंह
- वार्ड पांच कुनालग से मंजू देवी
- वार्ड छह रोपा कालोनी से ध्यान सिंह
- वार्ड सात बैहड़ डबरोग से शांता देवी
19:37 January 10
नालागढ़ वार्ड नंबर 1 से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी विजयी
नालागढ़ वार्ड नंबर 1 से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी शालिनी शर्मा 30 वोटों से विजयी हुईं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शहनाज बेगम को 30 वोटों से हराकर जीत हासिल की है. वहीं, भाजपा की झोली में एक और सीट पक्की हो चुकी है, आपको बता दें कि वार्ड नंबर 9 की सीट पहले ही भाजपा निर्विरोध जीत चुकी है. वहीं, वार्ड नंबर 2 की गिनती शुरू कर दी गई है.
19:30 January 10
सुजानपुर में भी आए परिणाम
1. सुजानपुर वार्ड एक से भाजपा की सविता कुमारी 233 वोट जीती, दूसरे पर कांग्रेस की पुष्पिंद्रा देवी 166 वोट.
2. सुजानपुर वार्ड दो से भाजपा की शकुंतला देवी 246 वोट विजेता, दूसरे पर अंजना देवी कंाग्रेस 169 वोट.
3. सुजानपुर वार्ड तीन से कांग्रेस के दीप कुमार जीते, दूसरे पर भाजपा के स्वरूप कुमार 208 वोट.
4. सुजानपुर वार्ड चार से कांग्रेस के मनोज ठाकुर 314 वोट जीते, पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा की कमलेश 183 के साथ दूसरे.
5. सुजानपुर वार्ड 5 से भाजपा की नीता कुमारी 198 जीती, दूसरे पर आजाद उम्मीदवार अनिता 174 वोट.
6. सुजानपुर वार्ड छह से भाजपा की सुनीता देवी 213 विजेता, दूसरे पर कांग्रेस की मधुबाला 134 दूसरे.
7. वार्ड सात से आजाद उम्मीदवार पवन कुमार 280 वोट जीते, दूसरे पर संजय कुमार आजाद उम्मीदवार 178 वोट.
8. वार्ड आठ से कांग्रेस की वीना धीमान 171 वोट जीती, आजाद प्रत्याशी प्रदीप शास्त्री 153 दूसरे स्थान पर रहे.
9. वार्ड नौ से कांग्रेस के मुनीष गुप्ता 230 जीते, दूसरे पर भाजपा का मुकेश गुप्ता 103 वोट दूसरे पर.
19:27 January 10
अर्की नगर पंचायत के 7 में से 5 वार्डों में कांग्रेस का कब्जा
अर्की नगर पंचायत के 7 में से 5 वार्डों में कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र के विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत अर्की में 7 में से 5 सीटो पर कांग्रेस ने परचम लहराया है.
19:26 January 10
जोगिंद्रनगर शहरी निकाय के 7 वार्ड का चुनाव परिणाम घोषित
नगर परिषद जोगिंद्रनगर के सात वार्डों के लिए हुए चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है. मतों की गिनती उपरांत चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं एस.डी.एम अमित मेहरा ने बताया कि वार्ड नंबर-1 लक्ष्मी बाजार से 218 मतों के साथ ममता कुमारी विजेता रही जबकि प्यार चंद 180 मतों के साथ दूसरे तथा 17 मतों के साथ सुनील कुमार तीसरे स्थान पर रहे. इस वार्ड में नोटा के लिए 2 मत पड़े.
वार्ड नंबर-2 गरोडू से 209 मत प्राप्त कर राजीव कुमार विजयी रहे जबकि केशव कुमार को 202 तथा परविंदर कुमार को 107 मत प्राप्त हुए. इस वार्ड से नोटा को 9 मत पड़े. इसी तरह वार्ड नंबर-3 कॉलेज क्षेत्र से 168 मत प्राप्त कर प्रेरणा ज्योति विजयी रही जबकि प्रतिद्वंदी सविता कुमारी को 159 मत प्राप्त हुए. इस वार्ड में नोटा को 6 मत प्राप्त हुए. वार्ड नंबर-4 समलोट क्षेत्र से शिखा 219 मत हासिल कर विजेता रही जबकि अंजली 140 मतों के साथ दूसरे तथा रीता 6 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रही. इस वार्ड में नोटा को 4 मत पड़े.
वार्ड नंबर-5 अप्पर सेरी से 164 मतों के साथ प्यार चंद विजयी रहे जबकि 144 मतों के साथ भाग चंद दूसरे, 83 मतों के साथ दमनदीप सिंह तीसरे तथा 37 मतों के साथ अनिल कुमार चौथे स्थान पर रहे. इस वार्ड से नोटा को 5 मत प्राप्त हुए। वार्ड नंबर-6 लोअर सेरी में हुए सीधे मुकाबले में अजय धरवाल 432 मत प्राप्त कर विजेता रहे जबकि उनके प्रतिद्वंदी स्पर्श मैहता को 85 मत प्राप्त हुए. इस वार्ड से नोटा को 3 मत पड़े. इसी तरह वार्ड नंबर-7 शानन से 182 मत प्राप्त कर शीला देवी विजयी रही जबकि निर्मला देवी को 180 तथा किरणा देवी को 114 मत प्राप्त हुए. इस वार्ड में 6 लोगों ने नोटा का बटन दबाया.
19:22 January 10
नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा में भी आए परिणाम
नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा
वार्ड नंबर नाम वोट संख्या पार्टी फैसला
1. बलराम चंदेल 134 भाजपा जीत
रमन द्विवेदी 75 आजाद
चमन सिंह कपूर 43 आजाद
अभिषेक कौशल 74 कांग्रेस
अजय कौशल 37 आजाद
2. सोमनाथ 409 भाजपा जीत
रिवेश ठाकुर 135 कांग्रेस
मोहन लाल 42 आजाद
3. बनवारी लाल 319 भाजपा
चन्न सिंह 144 कांग्रेस
4. रीतू वाला 262 कांग्रेस जीत
यद्धू 201 भाजपा
संतोखगढ़
वार्ड नं 1 कुल 803
रवि कांत बस्सी 362 कांग्रेस
संदीप कुमार 437 बीजेपी जीता
19:16 January 10
नादौन, भोटा और सुजानपुर के आए परिणाम
नगर पंचायत नादौन
- पांच भाजपा
- एक आजाद
- एक कांग्रेस
नगर पंचायत भोटा
- चार आजाद
- दो भाजपा
- एक कांग्रेस प्रत्याशी
नगर परिषद सुजानपुर
- चार भाजपा
- चार कांग्रेस
- एक निर्दलीय
19:05 January 10
19:04 January 10
ज्वालामुखी में भी आए परिणाम
ज्वालामुखी में भी आए परिणाम
19:00 January 10
भोटा के 7 वार्डों का परिणाम घोषित, 3 पर बीजेपी, 3 पर निर्दलीय और एक पर कांग्रेस का कब्जा
भोटा के 7 वार्डों का परिणाम घोषित
- वार्ड नंबर 1 से राजो देवी भाजपा
- वार्ड नंबर 2 से सुषमा बाला आजाद
- वार्ड नंबर 3 से सपना देवी आजाद
- वार्ड नंबर 4 से अश्वनी कुमार आजाद
- वार्ड नंबर 5 से संजय कुमार भाजपा
- वार्ड नंबर 6 से बलदेव कांग्रेस
- वार्ड नंबर 7 से बीना देवी आजाद
18:49 January 10
चंबा में जीत के बाद जश्न मना रहे प्रत्याशी और उनके समर्थक
चंबा में जीत के बाद जश्न मना रहे प्रत्याशी और उनके समर्थक
18:46 January 10
नगर पंचायत भोटा के सातों वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित
नगर पंचायत भोटा के सातों वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित
नगर पंचायत भोटा के सभी सात वार्डों के लिए हुए चुनाव के परिणाम रविवार शाम को घोषित कर दिए गए. नगर पंचायत भोटा के निर्वाचन अधिकारी एवं बड़सर के कार्यकारी एसडीएम ओम प्रकाश ने बताया कि वार्ड नंबर 1 से राजो देवी निर्वाचित घोषित की गई हैं. वार्ड नंबर 2 में सुषमा बाला, वार्ड नंबर 3 सपना देवी, वार्ड नंबर 4 अश्वनी कुमार, वार्ड नंबर 5 संजय कुमार, वार्ड नंबर 6 बलदेव और वार्ड नंबर 7 से बीना देवी चुनी गई हैं.
18:45 January 10
नगर पंचायत बंजार में चार सीटों पर बीजेपी, 2 पर कांग्रेस और एक पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी
नगर पंचायत बंजार में विजेता उम्मीदवार
- वार्ड 1-कपिल शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी
- वार्ड 2-आशा कुमारी भाजपा
- वार्ड 3-महिंद्र सिंह भाजपा
- वार्ड 4-उर्मिला कांग्रेस
- वार्ड 5-प्रकाश शर्मा भाजपा
- वार्ड 6-बबिता कुमारी कांग्रेस
- वार्ड 7-कुलदीप सोनी भाजपा
18:36 January 10
नगर पंचायत राजगढ़ में इस बार लहराया भगवा भाजपा ने चार कांग्रेस ने दो तो निर्दलीय ने एक सीट पर किया कब्जा
नगर पंचायत राजगढ़ में इस बार लहराया भगवा भाजपा ने चार कांग्रेस ने दो तो निर्दलीय ने एक सीट पर किया कब्जा. यहां वार्ड एक से भाजपा की सुमन को 124 व कांग्रेस की कुंजना को 83 व नोटा को एक मत डला. सुनीता ने 41 मतों से विजय हासिल की. वार्ड नंबर दौ मे भाजपा की दया को 86 व कांग्रेस की सुमन को 162 व नोट को दो मत डले व सुमन ने 75 मतों से विजय हासिल की. वार्ड नंबर तीन मे भाजपा रुबी 120 को व कांग्रेस की हेम लता को 98 तथा नोटा को 2 मत डले रूबी ने 22 मतों से विजय हासिल की.
वार्ड नंबर चार से भाजपा की माधवी 64 को व कांग्रेस की ज्योति को 106 तथा आजाद उम्मीदवार तनू 81 मत मिले व ज्योति साहनी ने 25 मतों से विजय हासिल की. यहां नोटा को चार मत डाले.
वार्ड नंबर पांच में भाजपा के अभिनंदन को 75 कांग्रेस के प्रदीप को 32 तथा आजाद उम्मीदवार कपिल को 103 तथा नोटा को दो मत डले कपिल ठाकुर ने 28 मतों से विजय हासिल की वार्ड नंबर छह से भाजपा के अमित को 97 कांग्रेस के सुरेंद्र को 76 व आजाद उम्मीदवार रणवीर को 95 मत मिले व अमित ने 2 मतो से विजय हासिल की.
वार्ड सात में भाजपा के दिनेश को 94 कांग्रेस के राकेश को 74 तथा आजाद उम्मीदवार दीपक 58धीर को व आजाद उम्मीदवार रमेश को 1 मत मिला.
18:07 January 10
नारकंडा नगर पंचायत चुनाव के परिणाम आ गए हैं.
कुल्लू में अभी ईवीएम मशीन आने का सिलसिला जारी है.
17:39 January 10
देहरा नगर परिषद में मतगणना शुरू, नगर परिषद हमीरपुर के काउंटिंग स्थल स्कूल हमीरपुर में ईवीएम मशीनें लेकर पोलिंग पार्टियां पहुंचना शुरू
शिमला: हिमाचल में हो रहे निकाय चुनावों का आज फुल एंड फाइनल है. 50 निकायों में से 29 नगर परिषद और 21 नगर पंचायतों में ये चुनाव हो रहे हैं. इन चुनावों में 416 वार्ड प्रतिनिधियों का चुनाव होगा. नारकंडा में 4 और गगरेट में एक उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं. ऐसे में अब 411 सीटों पर ही चुनाव होगा. इस दंगल में 1196 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं.
कुल 2 लाख 87 हजार मतदाता इनकी किस्मत का फैसला कर दिया है. इसमें 1 लाख 44 हजार 636 पुरुष और 1 लाख 42 हजार 949 महिलाएं मतदाता हैं. सबसे ज्यादा मतदाता कांगड़ा जिले में हैं. देहरा नगर परिषद में मतगणना शुरू.