हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एचपीयू ICDEOL में B.Ed की काउंसलिंग 19 अगस्त से होगी शुरू, सभी संकायों का शेड्यूल जारी - दूरवर्ती शिक्षण संस्थान

एचपीयू इक्डोल में बीएड में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 19 अगस्त से शुरू की जाएगी. काउंसलिंग शेड्यूल सभी संकायों के लिए जारी कर दिया है.

Hpu ICDEOl

By

Published : Aug 17, 2019, 7:51 AM IST

Updated : Aug 17, 2019, 8:07 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षण संस्थान में बीएड प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इक्डोल में बीएड प्रवेश के लिए काउंसलिंग 19 अगस्त को एचपीयू के इक्डोल केंद्र में करवाई जाएगी. काउंसलिंग शेड्यूल सभी संकायों के लिए जारी कर दिया गया है.

मेडिकल और नॉन मेडिकल संकाय के छात्रों के लिए काउंसलिंग 19 अगस्त को होगी. बता दें कि एचपीयू इक्डोल में बीएड में प्रवेश के लिए मैरिट को आधार माना जाता है. इसके तहत 19 अगस्त को सामान्य वर्ग में 50 फीसदी अंकों और आरक्षित वर्ग में 43 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है.

कला संकाय के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 20 से 22 अगस्त तक करवाई जाएगी. यूजी में 61 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र 20 अगस्त को काउंसलिंग में भाग लेंगे. वहीं, 21अगस्त को 55 से 60 फीसदी अंक वाले छात्र और 22 अगस्त को 50 से 54 फीसदी अंक वाले छात्र आर्ट्स संकाय की काउंसलिंग में भाग लेंगे.

इक्डोल निदेशक की ओर से छात्रों को निर्देश जारी किए गए हैं कि काउंसलिंग के दौरान छात्रों को अपने सभी दस्तावेज साथ लाने होंगे. इसके साथ ही छात्रों को सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी काउंसलिंग के लिए लाना अनिवार्य होगा.

एचपीयू इक्डोल की ओर से एडमिशन फॉर्म एचपीयू इक्डोल की वेबसाइट पर जारी कर दिया है. छात्रों को प्रवेश की फीस जमा करवाने की सुविधा भी ऑनलाइन मुहैया करवाई जा रही है. बीएड के पहले वर्ष में प्रवेश के लिए छात्रों को 8200 रुपये फीस जमा करवानी होगी.

फीस का भुगतान छात्र क्रेडिट, डेबिट या नेट बैंकिंग के जरिए भी कर सकते हैं. साथ ही छात्र अपनी काउंसलिंग का शेड्यूल ऑनलाइन एचपीयू की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

ये भी पढें: आईडी भंडारी से सुनिए क्या था फोन टैपिंग मामला, क्यों हिला था हिमाचल

Last Updated : Aug 17, 2019, 8:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details