शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षण संस्थान में बीएड प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इक्डोल में बीएड प्रवेश के लिए काउंसलिंग 19 अगस्त को एचपीयू के इक्डोल केंद्र में करवाई जाएगी. काउंसलिंग शेड्यूल सभी संकायों के लिए जारी कर दिया गया है.
मेडिकल और नॉन मेडिकल संकाय के छात्रों के लिए काउंसलिंग 19 अगस्त को होगी. बता दें कि एचपीयू इक्डोल में बीएड में प्रवेश के लिए मैरिट को आधार माना जाता है. इसके तहत 19 अगस्त को सामान्य वर्ग में 50 फीसदी अंकों और आरक्षित वर्ग में 43 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है.
कला संकाय के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 20 से 22 अगस्त तक करवाई जाएगी. यूजी में 61 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र 20 अगस्त को काउंसलिंग में भाग लेंगे. वहीं, 21अगस्त को 55 से 60 फीसदी अंक वाले छात्र और 22 अगस्त को 50 से 54 फीसदी अंक वाले छात्र आर्ट्स संकाय की काउंसलिंग में भाग लेंगे.