शिमला:नगर निगम के 34 पार्षदों को बचत भवन में सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. आज सुबह 11 बजे सभी नवनिर्वाचित पार्षद बचत भवन पहुंचे ,जहां कार्यकारी उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने सभी पार्षदों को शपथ दिलाई. इस मौके पर पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ,उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, कांग्रेस के सह प्रभारी तेजेंद्र पाल बिट्टू और शहरी विधायक हरीश जनारथा मौजूद रहे.
सुरेंद्र चौहान मेयर बने:उसके बाद महापौर उप महापौर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई और सुरेंद्र चौहान को मेयर और उमा कौशल को डिप्टी मेयर चुना गया. बता दें कि आज सुबह वापस सीएम आवास में सभी पार्षदों को बुलाया गया था. जहां पर महापौर और उपमहापौर का नाम फाइनल कर पार्षदों को बता दिया गया. इसके लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और हिमाचल के सह प्रभारी तेजिंदर पाल बिट्टू की ड्यूटी लगाई गई. यह सभी बचत भवन में मौजूद हैं.
मेयर सुरेंद्र चौहान का परिचय:नए महापौर सुरेंद्र चौहान को जहां, सीएम सुखविंदर का करीबी माना जाता है. वहीं, साल 2007, और 2012 में भी वह छोटा शिमला से पार्षद रह चुके हैं. इस बार के चुनाव में सुरेंद्र चौहान तीसरी बार चुनाव जीते. वहीं, महापौर की रेस में वह सबसे आगे चल रहे थे.क्यों की उनका वार्ड सीएम सुखविंदर सिंह का वार्ड भी है. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह जब नगर निगम की राजनीति में सक्रिय थे, तब सुरेंद्र चौहान उनके पोस्टर लगाने का कामकाज देखते थे. तबसे वह सीएम सुखविंदर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहे है.