शिमला:हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण जानलेवा होता जा रहा है. पहले जहां मामले बढ़ रहे थे वहीं, अब मौत का आंकड़ा भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. रविवार को हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई है. 3 मौतें आईजीएमसी शिमला में हुई है, जबकि एक मौत सिरमौर जिले में हुई है. बता दें कि कोरोना से जो जिला सिरमौर में मौत हुई है ये पहले हुई थी, लेकिन सरकारी आंकड़ों में इसे रविवार में डाला गया है.
जानकारी के अनुसार पहली मौत IGMC में 50 साल के व्यक्ति की हुई है. व्यक्ति को निमोनिया और सांस की बीमारी थी. वहीं, दूसरी मौत भी IGMC में 58 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. व्यक्ति को सांस की बीमारी थी. तीसरी मौत भी IGMC में हुई है. मरीज 65 वर्षीय था और उसे भी सांस लेने की तकलीफ थी और खून की कमी थी, जबकि चौथी मौत 81 वर्षीय व्यक्ति की सिरमौर जिले में हुई है. बता दें कि कोरोना से जो जिला सिरमौर में मौत हुई है ये कल हुई थी, लेकिन सरकारी आंकड़ों में इसे आज में डाला गया है.