नए साल के साथ धीमा हुआ कोरोना का कहर, जनवरी माह में 97.67 फीसदी रही रिकवरी रेट - corona cases in himachal
देश और दुनिया में कोरोना के प्रकोप ने पूरी दुनिया को हिला के रख दिया. लेकिन अब देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती दिखाई दे रही है.राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट 97.67 फीसदी पहुंच गई है. वहीं अगर मृत्यु दर की बात की जाए तो इस माह के अंत तक मृत्यु दर 1.6 फीसदी रह गई है. जबकी पहले मृत्यु दर 2 फीसदी तक चली गई थी.
corona update
By
Published : Jan 31, 2021, 11:03 PM IST
शिमलाः देश और दुनिया में कोरोना के प्रकोप ने पूरी दुनिया को हिला के रख दिया. लेकिन अब देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती दिखाई दे रही है. बीते कईं दिनों से कोरोना के ऐक्टिव केसों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश भी अब कोरोना मुक्त होने की तरफ बढ़ रहा है.
लाहौल-स्पीति हुआ कोरोना मुक्त
जिसकी शुरुआत जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति से हुई है. यहां सभी कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं और यह जिला कोरोना से मुक्त हो गया है. यहां पर 2 संक्रमित मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है तथा अब कोई भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं है. लाहौल-स्पीति में कोरोना के कुल 1258 मामले सामने आए हैं. जिनमें 1246 संक्रमित उपचार के बाद ठीक हुए हैं और 12 की मौत हुई है.
बिलासपुर जिला में सबसे कम सक्रिय मामले
अब 11 जिलों में कोरोना के 390 सक्रिय मरीज हैं. मंडी जिला में कोरोना के सर्वाधिक 94 और बिलासपुर जिला में सबसे कम 5 सक्रिय मामले हैं. शिमला में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 57, चम्बा में 14, हमीरपुर में 16, कांगड़ा में 59, किन्नौर में 21, कुल्लू में 15, सिरमौर में 46, सोलन में 25 और ऊना में 38 है.
97.67 फीसदी पहुंची रिकवरी रेट
हिमाचल में जनवरी माह में कोरोना के नए मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट 97.67 फीसदी पहुंच गई है. वहीं अगर मृत्यु दर की बात की जाए तो इस माह के अंत तक मृत्यु दर 1.6 फीसदी रह गई है. जबकी पहले मृत्यु दर 2 फीसदी तक चली गई थी.
हालांकि अलग बात ये है कि कोरोना से राहत के बीच पिछले 24 घण्टों में संक्रमण के 42 नए मामले दर्ज किए गए. इनमें मंडी में 21, किन्नौर में 1, कांगड़ा में 3, शिमला में 6, 2 सिरमौर, सोलन 8 व ऊना में 1 नया मामला शामिल है.
नौ लाख से अधिक कोरोना सैंपल की हो चुकी है जांच
राज्य में कोरोना सैंपल की जांच का आंकड़ा नौ लाख पार कर गया है. अब तक 9 लाख 31 हजार 400 सैंपलों की कोरोना जांच हो चुकी है. इनमें से अब तक 57,536 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है. इनमें से 56,163 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं. राज्य में अब तक 967 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
हिमाचल प्रदेश में जनवरी महीने में कोरोना के मामले
तारीख
नए मामले
स्वस्थ हुए
मौतें
1 जनवरी
193
412
02
2 जनवरी
149
339
02
3 जनवरी
67
433
06
4 जनवरी
122
304
02
5 जनवरी
102
307
04
6 जनवरी
105
259
02
7 जनवरी
131
191
01
8 जनवरी
136
171
02
9 जनवरी
84
175
05
10 जनवरी
86
202
01
11 जनवरी
69
164
02
12 जनवरी
75
139
00
13 जनवरी
93
71
00
14 जनवरी
62
81
00
15 जनवरी
51
95
00
16 जनवरी
71
82
01
17 जनवरी
70
126
01
18 जनवरी
35
103
01
19 जनवरी
41
81
00
20 जनवरी
63
72
00
21 जनवरी
39
55
03
22 जनवरी
41
81
00
23 जनवरी
27
73
01
24 जनवरी
21
52
00
25 जनवरी
35
63
00
26 जनवरी
12
59
00
27 जनवरी
39
68
01
28 जनवरी
60
52
00
29 जनवरी
44
40
00
30 जनवरी
94
52
02
31 जनवरी
42
32
03
कुल मामले
2,259
4,059
43
20 मार्च को दी थी कोरोना ने दस्तक
बता दें कि हिमाचल में कोरोना संक्रमित पहले मरीज की पहचान पिछले साल 20 मार्च को हुई थी. मई तक हालात सामान्य थे. लेकिन जून से अगस्त तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती चली गई. अक्टुबर और नवंबर के महीनों में कोरोना का जबरदस्त कहर रहा और यहां तक की कोविड अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही थी. जिसके चलते मरीजों को अपने घरों में आइसोलेट रहने की सलाह दी जा रही थी. लेकिन अब प्रदेश के अस्पताल खाली हो रहे हैं.