हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, तहसीलदार ने जताया आभार - सोशल डिस्टेंसिंग

कोरोना संकट की इस मुश्किल की घड़ी में अपनी सेवाएं दे रहे कोरोना कर्मवीरों का रामपुर में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में तहसीलदार रामपुर विपन ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया.

Corona Warriors honored in Rampur
रामपुर में सम्मानित हुए कोरोना वॉरियर्स

By

Published : Jun 10, 2020, 9:16 PM IST

रामपुर:देश प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. संकट की इस घड़ी में डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी, आशा वर्कर पुलिस लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. समय-समय पर इन कोरोना वॉरियर्स के मनोबल को बढ़ाने के लिए कई सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं.

इसी कड़ी में रामपुर के रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी कोरोना कर्मवीरों को सम्मानित किया है. रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी ने लोनिवि रामपुर के पार्क में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें तहसीलदार रामपुर विपन ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

कार्यक्रम का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए किया गया. समारोह में कोरोना योद्धाओं को शिफ्टों में आमंत्रित किया गया था. इस मौके पर तहसीलदार विपिन ठाकुर ने कहा कि रामपुर उपमंडल में स्थानीय स्तर पर कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है जो की इस क्षेत्र के लिए राहत की बात है.

वीडियो रिपोर्ट

गौर रहे कि कोरोना काल में स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य कर्मचारी, स्थानीय पत्रकार, आशा वर्कर, सफाई कर्मचारी और सामाजिक संस्थाओं द्वारा जनता की सेवा के लिए लगातार कई काम किए जा रहे है. इस महामारी में लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए दिन-रात यह कोरोना वॉरियर्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:पहाड़ों की रानी में झमाझमा हुई बारिश, 14 जून तक मौसम खराब रहने की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details