हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में एक सप्ताह में आए कोरोना के 185 मामले, 756 पहुंचा आंकड़ा

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों एकाएक इजाफा हुआ है. एक हफ्ते में करीब 156 कोरोना केस हिमाचल में दर्ज किए गए हैं. ये आंकड़ा बाहरी राज्यों से आए लोगों सहित कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों का है.

corona virus update
हिमाचल प्रदेश में कोरोना

By

Published : Jun 23, 2020, 1:14 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 4:22 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना मीटर हर दिन आगे बढ़ता जा रहा है. 24 घंटों के दौरान करीब 81 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित दिल्ली और महाराष्ट्र ने हिमाचल की चिंता भी बढ़ा दी है. इन दोनों राज्यों ने हिमाचल के कोरोना के ग्राफ में 63 फीसदी की बढ़ोतरी की है. दरअसल प्रदेश में अभी तक कोरोना के 700 से अधिक पॉजिटिव मामले हैं. इनमें 439 मामले दिल्ली और महाराष्ट्र से हिमाचल आए लोगों के हैं.

बड़ी बात यह है कि हिमाचल में एक सप्ताह से औसतन 20 मामले पंजीकृत हो रहे हैं. इनमें 80 फीसदी मामले इन दोनों राज्यों से आए लोगों के हैं. इसके अलावा प्रदेश में 67 संक्रमित वे लोग हैं, जो कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए है. इनमें जमाती भी शामिल हैं. सरकार का कहना है कि दिल्ली से सबसे ज्यादा 270 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं, जबकि महाराष्ट्र से इनकी संख्या 169 है. 9 कोरोना पॉजिटिव ऐसे हैं, जिनकी ट्रेवलर हिस्ट्री नहीं है.

प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में एकाएक इजाफा हुआ है. एक हफ्ते में करीब 185 कोरोना केस हिमाचल में दर्ज किए गए हैं. ये आंकड़ा बाहरी राज्यों से आए लोगों सहित कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों का है. मई में जहां हिमाचल कोरोना फ्री होने की और बढ़ रहा था, लेकिन अब हिमाचल में कोरोना के दिन-ब-दिन आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं.

हिमाचल में 16 जून को कोरोना संक्रमितों के कुल मामले 560 थे. अगर एक्टिव मामलों की बात करें तो प्रदेश में एक हफ्ता पहले 180 एक्टिव केस थे. राहत की बात ये थी कि 361 लोगों का सफल उपचार हुआ था. वहीं, 6 लोग महामारी से अपनी जान गवां चुके थे.

वहीं, 17 जून को कोरोना के टोटल केस 585 पहुंच गए थे. 198 एक्टिव केस थे और 368 लोगों का सफल उपचार हुआ था. यानि एक दिन में 7 लोग और ठीक होकर अपने घर जा चुके थे.

हिमाचल में 18 जून को कोरोना के कुल मामले 595 थे. 203 एक्टिव केस थे. 373 लोग स्वस्थ होकर घर वापिस जा चुके थे. अगर 19 जून की बात करे तो कोरोना के कुल मामले 627 तक पहुंच गए थे. वहीं, 223 एक्टिव केस थे और 385 लोग स्वस्थ हो चुके थे.

वहीं, अगर 20 जून की कोरोना रिपोर्ट पर नजर डाले तो कुल मामले 656 तक पहुंच गए थे. 232 एक्टिव केस थे. वहीं, 405 लोग ठीक हो चुके थे. प्रदेश में 21 जून को ये आंकड़ा 673 पहुंच गया था. 237 एक्टिव केस थे और 417 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके थे. वहीं, अगर सोमवार यानि 22 जून की बात करें तो प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का ये आंकड़ा 727 तक पहुंच गया था. 279 एक्टिव केस थे. साथ ही 429 लोग स्वस्थ हो चुके थे और 6 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी. वहीं, 23 जून को दोपहर तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 756 हो गई थी.

गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कई अन्य राज्यों की तुलना में कम है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं, लेकिन राहत की बात ये भी है कि ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.

Last Updated : Jun 23, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details