शिमला: हिमाचल में कोरोना मीटर हर दिन आगे बढ़ता जा रहा है. 24 घंटों के दौरान करीब 81 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित दिल्ली और महाराष्ट्र ने हिमाचल की चिंता भी बढ़ा दी है. इन दोनों राज्यों ने हिमाचल के कोरोना के ग्राफ में 63 फीसदी की बढ़ोतरी की है. दरअसल प्रदेश में अभी तक कोरोना के 700 से अधिक पॉजिटिव मामले हैं. इनमें 439 मामले दिल्ली और महाराष्ट्र से हिमाचल आए लोगों के हैं.
बड़ी बात यह है कि हिमाचल में एक सप्ताह से औसतन 20 मामले पंजीकृत हो रहे हैं. इनमें 80 फीसदी मामले इन दोनों राज्यों से आए लोगों के हैं. इसके अलावा प्रदेश में 67 संक्रमित वे लोग हैं, जो कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए है. इनमें जमाती भी शामिल हैं. सरकार का कहना है कि दिल्ली से सबसे ज्यादा 270 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं, जबकि महाराष्ट्र से इनकी संख्या 169 है. 9 कोरोना पॉजिटिव ऐसे हैं, जिनकी ट्रेवलर हिस्ट्री नहीं है.
प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में एकाएक इजाफा हुआ है. एक हफ्ते में करीब 185 कोरोना केस हिमाचल में दर्ज किए गए हैं. ये आंकड़ा बाहरी राज्यों से आए लोगों सहित कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों का है. मई में जहां हिमाचल कोरोना फ्री होने की और बढ़ रहा था, लेकिन अब हिमाचल में कोरोना के दिन-ब-दिन आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं.
हिमाचल में 16 जून को कोरोना संक्रमितों के कुल मामले 560 थे. अगर एक्टिव मामलों की बात करें तो प्रदेश में एक हफ्ता पहले 180 एक्टिव केस थे. राहत की बात ये थी कि 361 लोगों का सफल उपचार हुआ था. वहीं, 6 लोग महामारी से अपनी जान गवां चुके थे.