हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में एक दिन में रिकॉर्ड 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल आंकड़ा 700 के पार

हिमाचल में 22 जून को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 53 मामले दर्ज किए गए. 53 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 727 हो गई है. हिमाचल में अब तक कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के दो जिले कांगड़ा और हमीरपुर इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं.

Corona Tracker of himachal pradesh
डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 23, 2020, 9:11 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 53 मामले दर्ज किए गए. इन मामलों मे हमीरपुर में सबसे ज्यादा 19 और जिला कांगड़ा में 15 नए मरीज मिले हैं. राज्य में सोमवार को कुल 12 मरीज ठीक भी हुए हैं.

इसके अलावा बिलासपुर में 5, ऊना में 4, सोलन में 4, शिमला में 3, सिरमौर में 2 और मंडी में एक नया मामला आया है. वहीं, कांगड़ा में शाम को 7 मामले आने के बाद देर रात जिला में 8 नए मामले सामने आए.

कांगड़ा में मिले सभी मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली रही है, ये सभी क्वारंटाइन किए हुए थे. मरीजों को इलाज के लिए डीसीएचसी धर्मशाला और डीसीसीसी डाढ अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है.

वहीं, हमीरपुर जिले में देर रात कोरोना के एक साथ 19 नए मामले आने से हड़कंप मच गया है। इनमें छह संक्रमित भोरंज, दो गलोड़, छह नादौन और पांच टौणी देवी के हैं. नए मामले सामने आने के बाद जिला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है.

इसके अलावा शिमला के रामपुर में सीआईएसएफ जवान समेत उनकी पत्नी और बेटा पॉजिटिव पाए गए हैं. मंडी में कोरोना पॉजिटिव पाया गया शख्स एक होटल में क्वारंटाइन था. व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे होटल को सील कर दिया गया है.

53 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 727 हो गई है. वहीं, सूबे में एक्टिव केस 279 हैं. 429 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि 11 मरीज बाहरी राज्यों में इलाज के लिए माइग्रेट हुए.

हिमाचल में अब तक कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के दो जिले कांगड़ा और हमीरपुर इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. कांगड़ा में अब तक कुल 199 और हमीरपुर में 201 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

राज्य में अब तक 53,884 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 19,641 लोग अभी भी निगरानी में हैं. 34,243 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 65,189 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में कोरोना के 19 नए मामले, 200 के पार पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details