शिमला: कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश वासियों के लिए राहत की खबर है. गुरुवार को शिमला में कोरोना वैक्सीन पहुंच जाएगी. इसके लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं. सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि अभी तक की सूचना के आधार पर कोरोना वैक्सीन चंडीगढ़ पहुंच गई है और गुरुवार सुबह शिमला पहुंच जाएगी.
590 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी
सीएमओ शिमला ने कहा की जिला में पहले चरण के दौरान 590 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए 1,150 स्वास्थ्य कर्मी तैनात किए जाएंगे. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जिला भर में सात पॉइंट चिन्हित किया गए हैं. जिसमें आइजीएमसी, रिपन, तेनजिन अस्पताल, खनेरी अस्पताल रामपुर शामिल है.
वैक्सीन खुलने पर 4 घंटे में करने होगी इस्तेमाल
कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल और स्टोरेज पर जानकारी देते हुए सीएमओ सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन सेंसटिव है, ऐसे में पूरी सावधानी बरती जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के कर्माचारी इस भी ज्यादा सेंसटिव वैक्सीन लोगों को लगा चुकी है. इस कोरोना वैक्सीन को दो से आठ डीग्री सेल्सियस टेंपरेचर पर स्टोर किया जाना है. साथ ही एक बार वैक्सीन खुलने के चार घंटे के अंदर इस्तेमाल किया जाना जरूरी है.