हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में दूसरे चरण में अब तक 531 लोगों का कोरोना का टीका - कोरोना वैक्सीनेशन दूसरा चरण

रामपुर में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरा चरण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई गई. पीएचसी की एमओ इंचार्ज डॉ. भारती आजाद ने बताया कि इस दूसरे चरण में 10 से 13 फरवरी तक 531 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.

corona-vaccination-of-531-people-in-second-phase-in-rampur
रामपुर में दूसरे चरण में 531 लोगों का हुआ कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Feb 13, 2021, 10:51 PM IST

रामपुर बुशहरः रामपुर में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरा चरण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई गई. पीएचसी की एमओ इंचार्ज डॉ. भारती आजाद ने बताया कि इस दूसरे चरण में 10 से 13 फरवरी तक 531 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. कोरोना वैक्सीन के बाद अभी तक किसी को कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आया.

गाइडलाइन का हुआ पालन

डॉ. भारती आजाद ने कहा कि वैक्सीनेशन के दौरान केंद्र से जारी गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा गया. रविवार से रामपुर पीएचसी में 5 साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी.

डॉ. आरके नेगी, बीएमओ, रामपुर

5400 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य

रामपुर ब्लॉक में 0-5 वर्ष के 5400 बच्चों को पोलियो की बूंद पिलाए जाने का लक्ष्य है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 128 टीम बनाई गई है. इसके अतिरिक्त दो ट्रांसिट और दो मोबाइल टीम भी बनाई गई है. इस अभियान में 260 कर्मचारी भाग लेंगे. इसमें 10 सुपरवाइजर भी देख-रेख करेंगे. इस कार्यक्रम में आईसीडीएस आयुर्वेदा का और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हिस्सा लेंगे. ट्रांजिट टीम बधाल से सुंगरी तक बस में सफर कर रहे बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः-पैर फिसलने से गिरे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिता, अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details