शिमलाःहिमाचल प्रदेश में सोमवार से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण के महाअभियान की शुरुआत की गई. टीकाकरण को लेकर 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है.
वैक्सीनेशन सेंटर पर काफी संख्या में युवा टीका लगवाने के लिए पहुंचे रहे हैं. ऐसे में विभाग ने अब फैसला किया है कि 25 और 26 जून को भी टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण को लेकर खासकर युवाओं मे जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. पहले शुक्रवार और शनिवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण नहीं किया जा रहा था, लेकिन अब विभाग ने लोगों के उत्साह को देखते हुए ये फैसला लिया है.