आईजीएमसी में सीएम जयराम ने किया कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का उद्घाटन, एमएस जनकराज को लगा टीका
गो...कोरोना...गो, हिमाचल में कोरोना टीकाकरण की शुरूआत - कोरोना टीकाकरण
12:46 January 16
सीएम जयराम ठाकुर का ट्वीट
12:23 January 16
आईजीएमसी में सीएम ने किया उद्घाटन
12:20 January 16
कर्मचारी ने टीका लगवाने से किया मना
सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में एक स्वास्थ्य कर्मचारी ने टीका लगवाने से इनकार कर दिया. कर्मचारी का कहना है कि उससे पहले जो लोग लिस्ट में हैं पहले उन्हें वैक्सीन दी जाए. स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी चेतराम का कहना है कि उन्हें टीके से डर लग रहा है. वह विकलांग हैं, यदि उन्हें कुछ हो जाता है तो उनके परिवार को देखने वाला कोई भी नहीं है
11:46 January 16
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
11:45 January 16
11:42 January 16
11:35 January 16
नाहन में भी हुई कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत. सबसे पहले नाहन मेडिकल कॉलेज में तैनात हीरा पाल को लगा टीका. सिरमौर डीसी डॉ. आरके परूथी भी रहे मौजूद.
11:28 January 16
हमीरपुर में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन
हमीरपुर वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत. दो स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका.
11:23 January 16
शुरु हुआ कोरोना वैक्सीनेशन
देशभर में 3006 सेंटर पर कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की शुरूआत
11:04 January 16
धर्मशाला पहुंची सरवीण चौधरी
धर्मशाला वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंची कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी का कार्यक्रम एलईडी के जरिए लाइव देखा. इस दौरान सीएमओ कांगड़ा समेत कई स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे.
10:51 January 16
कुछ ही देर में सोलन अस्पताल में शुरू होगी कोरोना टीकाकरण
डीसी सोलन केसी चमन क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कोरोना वैक्सीन की इनॉ
ग्रेशन के मौके पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए. थोड़ी देर में कोरोना टीकाकरण सोलन क्षेत्रीय अस्पताल मे शुरू होने वाला है.
10:45 January 16
डीसी मंडी ने लिया कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा
मंडी में वैक्सीनेशन की शुरुआत पर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल मंडी में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर तैयारियों का जायजा लेते हुए. मंडी में कोरोना वैक्सीन के 7200 डोज पहुंचाए गए हैं.
10:32 January 16
आज के दिन का बेसब्री से इंतजार था: पीएम
पीएम मोदी का वर्चुअल कार्यक्रम देखने के लिए आईजीएमसी पहुंचे सीएम जयराम
09:44 January 16
हिमाचल में पहले दिन सात हजार कोरोना फ्रंट लाइन वॉरियर्स का टीकाकरण
शिमला: देश में आज से कोविड-19 का टीकाकरण अभियान शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिन में साढ़े दस बजे देश में पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे.
पूरे देश में एक साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी और सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. टीकाकरण कोरोना टीकाकरण के लिए हिमाचल का स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह तैयार है. हिमाचल में पहले दिन सात हजार कोरोना फ्रंट लाइन वॉरियर्स का टीकाकरण होगा. प्रदेश में सरकार ने तीन चरणों में कोरोना के टीकाकरण की योजना बनाई है.
सबसे पहले देशभर की तरह प्रदेश में भी कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन दी जाएगी. हिमाचल में सबसे पहले 1.35 लाख कोरोना वॉरियर्स को कोरोना की वैक्सीन मिलेगी. इनमें डॉक्टर, नर्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर्स, पुलिसकर्मी और अन्य फ्रंटलाइन वॉरियर शामिल हैं.