शिमला: कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर है. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 91,702 नए मामले सामने आए हैं. देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के नए मामले एक लाख के नीचे आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 3,403 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से देश में अब तक 3,63,079 लोगों की जान जा चुकी है.
राहत की बात ये है कि देश में नए मामलों में लगातार कमी आने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस लगातार घटते जा रहे हैं. देश में अभी 11,21,671 एक्टिव केस है. सबसे बड़ी बात ये है कि पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 42,878 की गिरावट आई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1,34,580 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. जबकि अब तक कुल 2,77,90,073 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार लगातार 28वें दिन 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाली की संख्या अधिक है.
हिमाचल में कोरोना के नए मामलों में कमी
वहीं, कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. शुक्रवार को हिमाचल में 505 नए मामले सामने आए हैं. 957 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हुई है. हिमाचल में अब तक 1 लाख 97 हजार 943 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 88 हजार 691 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अब भी 5 हजार 879 एक्टिव केस हैं. अब तक हिमाचल में 21 लाख 23 हजार 864 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.