हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Corona Update: देशभर में लगातार दूसरे दिन 1 लाख से कम नए मामले आए सामने, हिमाचल में एक्टिव केस 6682 - हिमाचल में एक्टिव केस

देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 92,596 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 1,62,664 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. कोरोना कर्फ्यू के कारण प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामले कम आ रहे हैं जबकि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा ज्यादा है. हिमाचल में एक दिन में 554 नए मामले आए हैं.

Corona Case in india
देश में कोरोना.

By

Published : Jun 9, 2021, 9:39 PM IST

शिमला: कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर है. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. देश में लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम नए मामले एक लाख के नीचे आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 92,596नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 2,219 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से देश में अब तक 3,53,528लोगों की जान जा चुकी है.

राहत की बात ये है कि देश में नए मामलों में लगातार कमी आने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस लगातार घटते जा रहे हैं. देश में अभी 12,31,415एक्टिव केस है. सबसे बड़ी बात ये है कि पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 72,287की गिरावट आई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1,62,664लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. जबकि अब तक कुल 2,75,04,126लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार लगातार 27वें दिन 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाली की संख्या अधिक है.

हिमाचल में कोरोना के नए मामलों में कमी

कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. बुधवारको पिछले 24 घंटों में 554नए मामले सामने आए हैं और 839मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़ा कहीं ना कहीं राहत देने वाला है. मंगलवारको 13 लोगों की मौत हुई थी. हिमाचल में अब तक 1 लाख 96 हजार 905 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 86 हजार 872 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 6,682है. सरकार और प्रशासन का कहना है कि अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया तो हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि बुखार आने पर लोग कई दिन घर पर ही रह रहे हैं जब स्थिति ज्यादा खराब हो रही है तब अस्पताल आ रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश लोगों की मौत हो रही है.

839 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

554नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 96 हजार 905 पर जा पहुंचा है. बुधवारको 839कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 3,327 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 86 हजार 872 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं,8मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 20,79,170लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल20,79,170लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 18,81,107लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि1,158लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

बुधवार को किस जिले में कितने मामले और कितने हुए स्वस्थ

जिला नए मामले स्वस्थ
बिलासपुर 43 22
चंबा 89 93
हमीरपुर 51 69
कांगड़ा 75 200
किन्नौर 13 22
कुल्लू 25 26
लाहौल और स्पीति 04 09
मंडी 100 88
शिमला 61 40
सिरमौर 18 86
सोलन 38 98
उना 37 86
कुल 554 839

बता दें कि बुधवारको मंडी जिले में कोरोना के सबसे अधिक100नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कब 4 मामले लाहौल स्पीतिजिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 200लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें:दिल्ली से लौट कर यूं ही नहीं गरज रहे सीएम जयराम, क्या है इस आत्मविश्वास का राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details