शिमला: कोरोना संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर है. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. देश में लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम नए मामले एक लाख के नीचे आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 92,596नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 2,219 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से देश में अब तक 3,53,528लोगों की जान जा चुकी है.
राहत की बात ये है कि देश में नए मामलों में लगातार कमी आने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस लगातार घटते जा रहे हैं. देश में अभी 12,31,415एक्टिव केस है. सबसे बड़ी बात ये है कि पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 72,287की गिरावट आई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1,62,664लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. जबकि अब तक कुल 2,75,04,126लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार लगातार 27वें दिन 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाली की संख्या अधिक है.
हिमाचल में कोरोना के नए मामलों में कमी
कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. बुधवारको पिछले 24 घंटों में 554नए मामले सामने आए हैं और 839मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़ा कहीं ना कहीं राहत देने वाला है. मंगलवारको 13 लोगों की मौत हुई थी. हिमाचल में अब तक 1 लाख 96 हजार 905 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 86 हजार 872 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 6,682है. सरकार और प्रशासन का कहना है कि अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया तो हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि बुखार आने पर लोग कई दिन घर पर ही रह रहे हैं जब स्थिति ज्यादा खराब हो रही है तब अस्पताल आ रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश लोगों की मौत हो रही है.
839 संक्रमित हुए स्वस्थ्य