हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Corona Update: देशभर में 24 घंटे में 1 लाख 636 मामले आए सामने, हिमाचल में एक्टिव केस 7555 - हिमाचल में कोरोना

देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 1,00,636 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 1,74,399 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. कोरोना कर्फ्यू के कारण प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामले कम आ रहे हैं जबकि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा ज्यादा है.

Corona Case in india
देश में कोरोना.

By

Published : Jun 7, 2021, 10:16 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 10:08 PM IST

शिमला: सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 1,00,636कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में देश में 2,427कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. दरअसल देश में संक्रमण के नए मामलों के साथ मौतों की संख्या में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार कमी देखी जा रही है. मई महीने में देश में रोजाना करीब 4,000से ऊपर मौतें हो रही थीं, वहीं अब ये संख्या ढाई हजार के आसपास रह गई है.

बता दें कि देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2.9 करोड़ के करीब (2,89,09,975) के पार पहुंच गए हैं. वहीं अब तक 3,49,186लोग कोरोना वायरस की वजह से जान गवां चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,74,399लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि अब तक कुल 2,71,59,180लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने के चलते देश में एक्टिव केस घट गए हैं. फिलहाल देश में 14,01,609एक्टिव केस है.

हिमाचल में कोरोना के नए मामलों में कमी

कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. सोमवारको पिछले 24 घंटों में 656नए मामले सामने आए हैं और 1,444मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 18 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़ा कहीं ना कहीं राहत देने वाला है. रविवारको भी 18 लोगों की मौत हुई थी. हिमाचल में अब तक 1 लाख 95 हजार 755 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 84 हजार 878 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 7,555है. सरकार और प्रशासन का कहना है कि अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया तो हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि बुखार आने पर लोग कई दिन घर पर ही रह रहे हैं जब स्थिति ज्यादा खराब हो रही है तब अस्पताल आ रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश लोगों की मौत हो रही है.

1,444 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

656नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 95 हजार 755 पर जा पहुंचा है. सोमवारको 1,444कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 3,299 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 84 हजार 878 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं,7मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 20,35,502 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल20,17,058लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 18,39,411लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि336लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

सोमवार को किस जिले में कितने मामले और कितने हुए स्वस्थ

जिला नए मामले स्वस्थ
बिलासपुर 31 112
चंबा 82 110
हमीरपुर 34 83
कांगड़ा 124 373
किन्नौर 21 46
कुल्लू 35 88
लाहौल और स्पीति 06 19
मंडी 129 44
शिमला 66 147
सिरमौर 39 105
सोलन 48 205
उना 41 112
कुल 656 1,444

बता दें कि सोमवारको मंडी जिले में कोरोना के सबसे अधिक129नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कब 6 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 373लोग स्वस्थ हुए हैं.

हिमाचल में पिछले एक सप्ताह के दौरान पाॅजिटिविटी दर 5.3 फीसदी

प्रदेश में 7 जून, 2021 तक कुल 1,95,755 लोग कोविड पाॅजिटिव पाए गए हैं. जानकारी देते हुए एनएचएम के एमडी निपुण जिंदल ने बताया कि पिछले एक माह के दौरान पाॅजिटिव मामलों की संख्या में लगातार कमी आई है. प्रदेश में केवल 7,555 पाॅजिटिव मामले रह गए हैं. उन्होंने कहा कि 31 मई से 6 जून, 2021 के दौरान राज्य में 5.3 प्रतिशत की दर से कुल 5634 पाॅजिटिव मामले दर्ज किए गए. इस अवधि के दौरान जिला बिलासपुर में 4.3 प्रतिशत की पाॅजिटिविटी दर से कुल 322 पाॅजिटिव मामले, चंबा में 6.2 प्रतिशत की दर से कुल 551पाॅजिटिव मामले, हमीरपुर में 4.3 प्रतिशत की दर से कुल 454 पाॅजिटिव मामले आए हैं.

वहीं, कांगड़ा में 8.3 प्रतिशत की दर से कुल 1295 पाॅजिटिव मामले, किन्नौर में 4.9 प्रतिशत की दर से कुल 142 पाॅजिटिव मामले, कुल्लू में 4.4 प्रतिशत की दर से कुल 240 पाॅजिटिव मामले, लाहौल-स्पीति में 2.1 प्रतिशत की दर से कुल 63 पाॅजिटिव मामले, मंडी में 4.2 प्रतिशत की दर से कुल 749 पाॅजिटिव मामले, शिमला में 7.7 प्रतिशत की दर से कुल 611 पाॅजिटिव मामले, सिरमौर में 5 प्रतिशत की दर से कुल 343 पाॅजिटिव मामले, सोलन में 4.7 प्रतिशत की दर से कुल 343 पाॅजिटिव मामले और ऊना में 4.3 प्रतिशत की दर से कुल 521 पाॅजिटिव मामले पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना ने तोड़ी निजी बस संचालकों की कमर, 150 बसें उठाकर ले गई फाइनेंस कंपनियां

Last Updated : Jun 8, 2021, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details