हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

corona update: देशभर में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी! हिमाचल की स्थिति में भी आया सुधार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी रेट की तुलना में रिकवरी रेट में अधिक होने की वजह से कोरोना के एक्टिव मामलों का ग्राफ कम होता जा रहा है. भारत में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 15 लाख से भी कम है. वहीं, कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है.

By

Published : Jun 5, 2021, 10:10 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 9:54 AM IST

orona-update-of-india-and-himachal-pradesh
फोटो.

शिमला: देशभर में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है. पिछले 24 घंटे में देश भर में 1 लाख 14 हजार 460 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 2677 संक्रमितों की मौत हुई है. रविवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार फिलहाल 14,77,799 एक्टिव मामले हैं.

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी रेट की तुलना में रिकवरी रेट में अधिक होने की वजह से कोरोना के एक्टिव मामलों का ग्राफ कम होता जा रहा है. भारत में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 15 लाख से भी कम है.

हिमाचल अपडेट

वहीं, कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. शनिवार को पिछले 24 घंटों में 818 नए मामले सामने आए हैं. 1,102 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 19 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़ा कहीं ना कहीं राहत देने वाला है. शनिवार के मुकाबले शुक्रवार को 27 लोगों की मौत हुई थी. हिमाचल में अब तक 1 लाख 94 हजार 742 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 81 हजार 972 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अब भी 9 हजार 484 एक्टिव केस हैं. अब तक हिमाचल में 20 लाख 5 हजार 214 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

5 हजार बेड उपलब्ध

हिमाचल में 5 हजार बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,691 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 294 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. समाज सेवी संस्थाएं प्रदेश के अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों के साथ-साथ मरीजों के लिए खाना भी उपलब्ध करवा रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में शनिवार को (5जून) को 45 से 60 वर्ष के 4,027 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 20 लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1,690 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 38 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के 9,66,611 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 70,527 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,30,558 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,54,657 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, 14 जून तक नहीं मिलेगी कोरोना कर्फ्यू में ढील

Last Updated : Jun 6, 2021, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details