शिमला: शनिवार को हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए. वहीं, शनिवार को ही 25 और मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 60 फीसदी से अधिक है. शनिवार को सबसे अधिक केस हमीरपुर जिला में दर्ज किए गए.
हमीरपुर में दो परिवारों के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. भोरंज के पति-पत्नी अपनी दो बेटियों और मां सहित दिल्ली से लौटै थे. जोकि कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में शनिवार को हमीरपुर में नौ, सोलन में तीन और कांगड़ा में एक मामला सामने आया है.
हिमाचल में 13 नए मामलों के साथ अब एक्टिव केस 326 हैं. 696 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. राज्य में नौ लोगों की अब तक इस महामारी से मौत हो चुकी है, जबकि 13 मरीज इलाज करवाने के लिए राज्य से बाहर गए.
राज्य में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1046 पहुंच गया है. वहीं, हमीरपुर के अलावा सोलन में देर रात को कोरोना के तीन नए मामले आए हैं. इनमें एक अर्की क्षेत्र के पपलोटा में होम क्वारंटीन था. जबकि दो अन्य परवाणू के रहने वाले हैं.