हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना के 326 एक्टिव केस, संक्रमितों का कुल आंकड़ा हुआ 1046 - कोविड-19

हिमाचल में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 326 पहुंच गई है. जबकि 696 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

Corona update of himachal pradesh
डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 5, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 12:29 PM IST

शिमला: शनिवार को हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए. वहीं, शनिवार को ही 25 और मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 60 फीसदी से अधिक है. शनिवार को सबसे अधिक केस हमीरपुर जिला में दर्ज किए गए.

हमीरपुर में दो परिवारों के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. भोरंज के पति-पत्नी अपनी दो बेटियों और मां सहित दिल्ली से लौटै थे. जोकि कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में शनिवार को हमीरपुर में नौ, सोलन में तीन और कांगड़ा में एक मामला सामने आया है.

हिमाचल में 13 नए मामलों के साथ अब एक्टिव केस 326 हैं. 696 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. राज्य में नौ लोगों की अब तक इस महामारी से मौत हो चुकी है, जबकि 13 मरीज इलाज करवाने के लिए राज्य से बाहर गए.

राज्य में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1046 पहुंच गया है. वहीं, हमीरपुर के अलावा सोलन में देर रात को कोरोना के तीन नए मामले आए हैं. इनमें एक अर्की क्षेत्र के पपलोटा में होम क्वारंटीन था. जबकि दो अन्य परवाणू के रहने वाले हैं.

शनिवार को कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों में कांगड़ा जिला के आठ मरीज, शिमला के पांच, सोलन पांच, हमीरपुर तीन, सिरमौर एक, मंडी एक, बिलासपुर एक और ऊना जिला का भी एक मरीज शामिल है.

हिमाचल में कोरोना की स्थिति

हिमाचल में अब तक 87,593 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. जिसमें 85,953 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

हिमाचल में अब तक 59,898 लोगों को निगरानी में रखा जा चुका है. इनमें से 19,192 लोग अभी भी निगरानी में हैं. 40,706 लोगों ने क्वारंटाइन अवधि को पूरा कर लिया है. हिमाचल में अब तक कोरोना महामारी से 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:शिमला में 8 बजे तक खुले रहेंगे रेस्टोरेंट-ढाबे, अब रविवार को भी खुलेंगे ब्यूटी पार्लर

Last Updated : Jul 5, 2020, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details