हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में अब तक 1 लाख 24 हजार 400 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग - Shimla latest news

प्रदेश में अब तक 1,24,400 व्यक्ति कोरोना महामारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी दर 75.5 प्रतिशत है. यह जानकारी एनएचएम के एमडी निपुण जिंदल ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह के दौरान राज्य में कुल 28,817 पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं और पाॅजिटिविटी दर 28.9 प्रतिशत दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में विभिन्न जिलों में 99,807 कोरोना टैस्टिंग किए गए जिनमें से 28,817 व्यक्ति पाॅजिटिव पाए गए.

corona
फोटो

By

Published : May 17, 2021, 9:45 PM IST

शिमलाःप्रदेश में अब तक 1लाख 24हजार 400 मरीज कोरोना महामारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी दर 75.5 प्रतिशत है. यह जानकारी एनएचएम के एमडी निपुण जिंदल ने दी.

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1 लाख 61 हजार 072 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि हालांकि फरवरी माह में कोरोना मरीजों के सक्रिय मामलों की संख्या 200 तक सीमित हो गई थी, लेकिन दूसरी लहर आने के बाद इसमें तेजी से बढ़ोतरी हुई, जिसके चलते राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 34,258 हो गई है.

पिछले सप्ताह में पाॅजिटिविटी दर 28.9 प्रतिशत की गई दर्ज

उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह के दौरान राज्य में कुल 28,817 पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं और पाॅजिटिविटी दर 28.9 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि इस दौरान 439 लोगों की मृत्यु हुई और मृत्यु दर 1.52 प्रतिशत दर्ज की गई.

एक सप्ताह में कई जिलों में किए गए 99,807 कोरोना टेस्ट

उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में विभिन्न जिलों में 99,807 कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें से 28,817 व्यक्ति पाॅजिटिव पाए गए. जिलों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बिलासपुर में 10 हजार कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें 2 हजार 55 लोग पाॅजिटिव पाए गए.

जिलों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या

इसी प्रकार जिला चम्बा में कुल 11149 परीक्षणों में से 2003, हमीरपुर जिला में 7169 में से 2255, कांगड़ा जिला में 22824 में से 8686, किन्नौर जिला में 2287 में 248, कुल्लू में 3276 में 691, लाहौल-स्पीति में 2267 में 196, मण्डी जिला में 10896 मामलों में 3471, शिमला जिला में 7926 मामलों में 2418, सिरमौर जिला में 5948 मामलों में 2215, सोलन जिला में 7945 में 2624 तथा ऊना जिला में 8114 मामलों में 1955 व्यक्ति पाॅजिटिव पाए गए.

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से ठीक होने के बाद बहुत से लोग थकान, शरीर में दर्द, खांसी, गले में खराश, सांस लेने में कठिनाई सहित अन्य कई तरह के लक्षण बता रहे हैं लेकिन ऐसे लोगों को उचित देखभाल और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है.

इन कोविड नियमों का निरन्तर करें पालन

प्रवक्ता ने बताया कि कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे मास्क का प्रयोग, हाथों को बार-बार धोना, सैनिटाइजर का प्रयोग और सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का निरन्तर पालन करने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में गर्म पानी पीना, इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाइयों का प्रयोग, रोजाना योगासन, प्राणायाम, ध्यान, श्वास प्रक्रिया, प्रातकालीन एवं सायंकालीन सैर, संतुलित आहार, पर्याप्त मात्रा में नींद एवं आराम करना भी आवश्यक है.

इसके अतिरिक्त शराब पीने व धूम्रपान का करने से भी बचना चाहिए. गले में कफ अथवा खराश की शिकायत होने पर भाप लेना और गरारे करना चाहिए. उन्होंने कोरोना रोगियों को सलाह दी कि वे स्वस्थ होने के उपरान्त अपने अनुभवों को सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों और अपने दोस्तों अथवा रिश्तेदारों के साथ सांझा करें ताकि समाज के अन्य लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः-18 से 44 वर्ष की आयु के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू, युवाओं में दिखा उत्साह

ABOUT THE AUTHOR

...view details