शिमला : प्रदेश में आज एक साथ सात कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें दो कोरोना वॉरियर्स शामिल हैं. कांगड़ा जिले में एक डॉक्टर और एक हेड कॉन्स्टेबल में वायरस की पुष्टि हुई है. मंगलवार को कांगड़ा जिले में कुल पांच और हमीरपुर जिले में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.
कांगड़ा जिले में संक्रमित डॉक्टर की टांडा अस्पताल के कोरोना वार्ड में ड्यूटी लगी हुई थी. मेडिकल टीम बुधवार को फिर से डॉक्टर का सैंपल लेगी. वहीं, कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मी कांगड़ा जिले के पंचरुखी पुलिस थाने में तैनात है, इसके चलते थाने को 10 दिन के लिए सील कर दिया है.