हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में गुरुवार को कोरोना के 21 नए मामले, 26 लोग हुए स्वस्थ - संक्रमितों का आंकड़ा

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 21 नए मामले सामने आए. कोरोना संक्रमितों में एक ऊना जिला का एक पुलिस का जवान भी शामिल है. पुलिसकर्मी के संक्रमित होने पर एसपी ऑफिस ऊना को बंद कर दिया गया है. सबसे अधिक कांगड़ा जिला में 8 नए मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

cases of corona
कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 12, 2020, 11:00 AM IST

Updated : Jun 12, 2020, 1:42 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 21 नए मामले सामने आए. कोरोना संक्रमितों में एक ऊना जिला का एक पुलिस का जवान भी शामिल है. पुलिसकर्मी के संक्रमित होने पर एसपी ऑफिस ऊना को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा गुरुवार को सबसे अधिक कांगड़ा जिला में 8 नए मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

कांगड़ा के अलावा ऊना में 4, सोलन-चंबा और हमीरपुर में 2-2 , सिरमौर, शिमला और बिलासपुर जिले में कोरोना के एक-एक मामले सामने आए. 21 नए कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 475 पहुंच गया है. जिसमें 182 एक्टिव केस हैं.

देश में हर रोज कोरोना के रिकॉर्ड मरीज आ रहे हैं. वहीं, प्रदेश में भी संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन इन सब के बीच राहत की खबर यह है कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर बेहतर है.

गुरुवार को भी प्रदेश में कुल 26 लोग स्वस्थ हुए. इनमें हमीरपुर जिला में सबसे अधिक 8 लोग, कांगड़ा में 3, और ऊना में एक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. प्रदेश में अब तक 50 फीसदी से अधिक, 276 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 11 मरीज इलाज के लिए बाहरी राज्यों में गए, जबकि 6 मरीजों की मौत हो चुकी है.

राज्य में अब तक 48,140 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 19,804 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 28,336 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 50,222 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.

Last Updated : Jun 12, 2020, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details