शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1521 तक पहुंच गई है. इनमें से 436 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, रविवार को प्रदेश में 64 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
अब तक सोलन जिला में 332, कांगड़ा में 334, हमीरपुर में 281, ऊना में 164, सिरमौर में 89, चम्बा में 78, शिमला में 71, बिलासपुर 63, मंडी 48, किन्नौर में 39, कुल्लू 20, लाहुल स्पीति में 4 मामले पॉजिटिव आए हैं.
हिमाचल प्रदेश में अब तक 1,15,298 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है और 1059 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. साथही 15 लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं और 9 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान चली गई है.
सोलन जिला की बात करें तो रविवार को ही 25 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना के सभी नए मामले बीबीएन क्षेत्र से सामने आए हैं. वहीं, सोलन में एक्टिव केस की संख्या 196 एक्टिव केस मौजूद हैं.
नाहन शहर के गोविंदगढ़ मोहल्ला में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने से स्थिति गंभीर हो गई है. रविवार को यहां 26 नए लोग पॉजिटिव पाए गए.
एक साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. सिरमौर में एक्टिव केस की संख्या 49 हो गई है.