शिमला:हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा कुछ हद तक कम हुआ है. हालांकि बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के लगभग 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 2,943 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, गुरुवार को प्रदेश में 213 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,778 पर पहुंच गया है. वहीं, गुरुवार को 259 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट हैं. आज ही हिमाचल में सात लोगों की कोरोना से जान भी चली गई. कुल चार मौतें आईजीएमसी शिमला में ही हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 233 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 13,316 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.
जिलेवार एक्टिव केस
बिलासपुर में 184, चंबा में 110, हमीरपुर में 162, कांगड़ा में 366, किन्नौर में 22, कुल्लू में 292, लाहौल स्पीति में 34, मंडी में 595, शिमला में 360, सिरमौर में 169, सोलन में 452 और ऊना में 197 कोरोना मामले एक्टिव हैं.
गुरुवार को दर्ज किए गए जिलेवार नए केस
बिलासपुर में 18, चंबा में 11, हमीरपुर में 8, कांगड़ा में 17, किन्नौर में 1, कुल्लू में 12, लाहौल स्पीति में 4, मंडी में 54, शिमला में 37, सिरमौर में 25, सोलन में 21 और ऊना में 5 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 3,16,865 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 2,99,934 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है.
वहीं, बुधवार को शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. उनका बेटा दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आया था. हिमाचल प्रदेश के पूर्व वन एवं मतस्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. साथ ही उनकी पत्नी और एक रिश्तेदार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मुख्यमंत्री जयराम के प्रधान निजी सचिव डॉ. बत्रा कोरोना पॉजिटिव आए हैं और वह अटल टनल उद्घाटन के दौरान सीएम जयराम ठाकुर के साथ थे. मंगलवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम जयराम ठाकुर भी आइसोलेट हो गए हैं.
पढ़ें:शिमला में 'शेर का कान' मरोड़ कर पी सकेंगे पानी, ब्रिटिश काल के नल को 30 साल बाद करवाया गया ठीक