शिमला:हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को मंडी जिले में 226 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं. मंडी टाउन एरिया से 70 मामले, सरकाघाट के तताहर गांव में 30 मामले सामने आए हैं जिनमें 24 महिलाएं शामिल हैं. सिद्धपुर स्कूल के 12 बच्चे भी कोरोना संक्रमित निकले हैं. वहीं, इसके अलावा सुंदर नगर में 56 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिनमें 29 शिक्षक भी शामिल हैं.
बीते कुछ दिनों में हर रोज हिमाचल प्रदेश में कोरोना के लगभग 300 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 4,716 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, रविवार को प्रदेश में 674 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 25,486 पर पहुंच गया है. वहीं, रविवार को 150 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में छह कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 371 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 20,375 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.
जिलेवार एक्टिव केस