हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बुधवार को कोरोना के 282 मामले, 3 हजार से कम हुई एक्टिव केस की संख्या

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 282 केस सामने आए हैं और 418 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट हैं. साथ ही दो लोगों की मौत हुई है. बुधवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,565 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 2,996 हैं, जबकि कोरोना से 226 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

corona tracker Himachal Pradesh
corona tracker Himachal Pradesh

By

Published : Oct 7, 2020, 10:42 PM IST

शिमला: बीते दिनों से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के लगभग 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 2,996 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, बुधवार को प्रदेश में 282 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,565 पर पहुंच गया है. वहीं, बुधवार को 418 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट हैं. आज ही हिमाचल में दो लोगों की कोरोना से जान भी चली गई, जबकि अब तक कुल 13,316 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है. वहीं, कोरोना से अब तक 219 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 201, चंबा में 119, हमीरपुर में 154, कांगड़ा में 363, किन्नौर में 21, कुल्लू में 301, लाहौल स्पीति में 53, मंडी में 579, शिमला में 344, सिरमौर में 170, सोलन में 481 और ऊना में 210 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

बुधवार को दर्ज किए गए जिलेवार नए केस

बिलासपुर में 24, चंबा में 13, हमीरपुर में 6, कांगड़ा में 47, किन्नौर में 5, कुल्लू में 17, लाहौल स्पीति में 0, मंडी में 66, शिमला में 31, सिरमौर में 8, सोलन में 55 और ऊना में 10 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 3,14,347 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 2,97,648 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है.

सुरेश भारद्वाज और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव

इसके अलावा बुधवार को शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. उनका बेटा दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आया था. इसके बाद आईजीएमसी में जांच के दौरान दोनों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

ठाकुर सिंह भरमौरी और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव

वहीं, हिमाचल प्रदेश के पूर्व वन एवं मतस्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. साथ ही उनकी पत्नी और एक रिश्तेदार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

प्रधान निजी सचिव के पॉजिटिव आने के बाद सीएम जयराम हुए थे आइसोलेट

मुख्यमंत्री जयराम के प्रधान निजी सचिव डॉ. बत्रा कोरोना पॉजिटिव आए हैं और वह अटल टनल उद्घाटन के दौरान सीएम जयराम ठाकुर के साथ थे. मंगलवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम जयराम ठाकुर का कोविड सैंपल लेने का फैसला लिया गया है. बंजार से विधायक सुरेंद्र शौरी के पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट किया था क्योंकि वो विधायक के संपर्क में आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details