हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2 अक्टूबर को सात लोगों की मौत के बाद हिमाचल में 197 पहुंचा आंकड़ा, एक्टिव कोरोना केस हुए 3256 - corona update news himachal

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 235 केस सामने आए हैं, साथ ही सात लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 15,454 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3,256 हैं, जबकि कोरोना से 197 लोग अपनी जान गवां चुकें हैं.

corona tracker HP
corona tracker HP

By

Published : Oct 2, 2020, 10:53 PM IST

शिमला:बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 250 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 3,256 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, शुक्रवार को प्रदेश में 235 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 15,454 पर पहुंच गया है. वहीं, शुक्रवार को 388 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट हैं. आज ही हिमाचल में सात लोगों की कोरोना से जान भी चली गई. जबकि 11,976 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है. वहीं, कोरोना से अब तक 197 लोग अपनी जान गवां चुकें हैं.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 233, चंबा में 104, हमीरपुर में 172, कांगड़ा में 473, किन्नौर में 31, कुल्लू में 247, लाहौल स्पीति में 74, मंडी में 534, शिमला में 409, सिरमौर में 230, सोलन में 504 और ऊना में 245 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

शुक्रवार को दर्ज किए गए जिलेवार नए केस

बिलासपुर में 17, चंबा में 19, हमीरपुर में 15, कांगड़ा में 45, किन्नौर में 0, कुल्लू में 15, लाहौल स्पीति में 8, मंडी में 28, शिमला में 25, सिरमौर में 15, सोलन में 30 और ऊना में 18 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 3,01,325 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 2,85,612 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है.

पढ़ें:लाहौल की जनजातीय संस्कृति से होगा PM मोदी का स्वागत, परोसे जाएंगे पारंपरिक व्यंजन

पढ़ें:दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल उद्घाटन को तैयार, जानें वो खूबियां जो इसे बनाती हैं खास

ABOUT THE AUTHOR

...view details