शिमला: जनवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. गुरुवार को प्रदेश में 60 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 339 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 57,356 पर पहुंच गया है.
वहीं, गुरुवार को 52 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. गुरुवार को हिमाचल में किसी भी कोरोना संक्रमितों की मौत नहीं हुई है. कोरोना से अब तक प्रदेश 962 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 56,039 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं.