ETV Bharat Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बुधवार को कोरोना के 837 नए मामले, अब तक 575 लोगों की गई जान - himachal pradesh corona update

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 5,02,357 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 36,566 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इनमें से अब तक 575 लोग कोरोना से अपनी जान गवा चुके हैं. बुधवार को प्रदेश में 837 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 99 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं

Corona tracker himachal
Corona tracker himachal
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 10:34 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना के मामले रोज नया रिकार्ड बना रहे हैं. बुधवार को 837 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. मंगलवार को भी अब तक सबसे अधिक 948 कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे. वहीं, आज ही राजधानी शिमला में 194 और मंडी में 161 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 36,566 पर पहुंच गया है.

बुधवार कोरोना से 13 लोगों की मौत

वहीं, बुधवार को प्रदेश में इस महामारी से 13 लोगों की मौत हो गई. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा हिमाचल प्रदेश में 575 पहुंच गया है. आज ही बुधवार को 99 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं और 28,080 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 268, चंबा में 269, हमीरपुर में 475, कांगड़ा में 792, किन्नौर में 123, कुल्लू में 1121, लाहौल स्पीति में 358, मंडी में 1337, शिमला में 1968, सिरमौर में 125, सोलन में 797 और ऊना में 242 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

बुधवार को जिलेवार दर्ज किए गए नए केस

बिलासपुर में 41, चंबा में 29, हमीरपुर में 37, कांगड़ा में 139, किन्नौर में 19, कुल्लू में 89, लाहौल स्पीति में 0, मंडी में 161, शिमला में 194, सिरमौर में 12, सोलन में 104 और ऊना में 12 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 5,02,357 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 4,64,816 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है.

पढ़ें:कांगड़ा में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, इन लोगों को मिलेगी छूट

पढ़ें:कोविड नियम न मानने पर 5000 रुपये जुर्माना, FIR होगी दर्ज: डीसी ऊना

ABOUT THE AUTHOR

...view details