हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते ग्राफ में गिरावट, बुधवार को प्रदेश में 437 नए मामले आए सामने

हिमाचल प्रदेश बीते कुछ दिनों से अन्य दिनों की तुलना में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. बुधवार को प्रदेश में 437 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जबकि. हिमाचल में अब तक कुल 7,04,032 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 6,48,532 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

Covid tracker himachal pradesh.
हिमाचल में कोरोना के बढ़ते ग्राफ में गिरावट

By

Published : Dec 23, 2020, 10:35 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश बीते कुछ दिनों से अन्य दिनों की तुलना में कोरोना के बढ़ता आंकड़ों से राहत मिली है. बुधवार को प्रदेश में 437कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 4,629 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले5 हजार से कम रह गए हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 53,392 पर पहुंच गया है. वहीं, बुधवार को 594 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. बुधवार को ही हिमाचल में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 882 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 47,834 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. अभी भी 35 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामले
बिलासपुर 233 31
चंबा 193 30
हमीरपुर 221 24
कांगड़ा 686 91
किन्नौर 72 05
कुल्लू 217 25
लाहौल-स्पीति 42 04
मंडी 1076 97
शिमला 717 62
सिरमौर 214 05
सोलन 808 32
ऊना 150 31
कुल मामले 4629 437

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल7,04,032 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से6,48,532 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर:हिमाचल प्रदेश में रविवार को खुल सकेंगे बाजार, 12 फरवरी तक सभी स्कूल रहेंगे बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details