शिमला: हिमाचल प्रदेश बीते कुछ दिनों से अन्य दिनों की तुलना में कोरोना के बढ़ता आंकड़ों से राहत मिली है. बुधवार को प्रदेश में 437कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 4,629 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले5 हजार से कम रह गए हैं.
साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 53,392 पर पहुंच गया है. वहीं, बुधवार को 594 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. बुधवार को ही हिमाचल में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 882 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 47,834 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. अभी भी 35 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.