हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर विधायक समेत प्रदेश में 221 नए कोरोना संक्रमित, चार की मौत - हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग

हिमाचल प्रदेश भाजपा महामंत्री व सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. यह जानकारी विधायक राकेश जम्वाल ने अपने फेसबुक पेज पर साझा की है. वहीं, हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 221 केस सामने आए हैं. रविवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12,129 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 4,444 हैं.

Rakesh Jamwal Corona positive
Rakesh Jamwal Corona positive

By

Published : Sep 20, 2020, 10:53 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 11:08 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश भाजपा महामंत्री व सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. यह जानकारी विधायक राकेश जम्वाल ने अपने फेसबुक पेज पर साझा की है. वहीं, हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 221 केस सामने आए हैं.

हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नियंत्रण से बाहर होते जा रहा है. बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 250 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 4,444 कोरोना केस एक्टिव हैं.

वहीं, रविवार को प्रदेश में कोरोना 221 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12,129 पर पहुंच गया है. वहीं, रविवार को 81 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट हैं. आज ही हिमाचल में चार लोगों की कोरोना से जान भी चली गई. जबकि 7,548 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है और कोरोना से 117 लोग अपनी जान गवां चुकें हैं.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 218, चंबा में 75, हमीरपुर में 98, कांगड़ा में 674, किन्नौर में 38, कुल्लू में 123, लाहौल स्पीति में 89, मंडी में 821, शिमला में 481, सिरमौर में 398, सोलन में 950 और ऊना में 479 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

जिलेवार नए कोरोना केस

बिलासपुर में 0, चंबा में 9, हमीरपुर में 1, कांगड़ा में 15, किन्नौर में 0, कुल्लू में 19, लाहौल स्पीति में 13, मंडी में 80, शिमला में 26, सिरमौर में 15, सोलन में 12 और ऊना में 31 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 2,66,012 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 2,52,661 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 1,222 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है. वहीं, 27 लोगों प्रदेश से बाहर चले गए हैं. जबकि कोरोना से 117 लोग अपनी जान गवां चुकें हैं.

राकेश जम्वाल कोरोना पॉजिटिव

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर की सरकार में कई मंत्री पहले पॉजिटिव आकर नेगेटिव हो गए हैं लेकिन अब जयराम सरकार के विधायक भी पॉजिटिव पाये जा रहे हैं. ताजा रिपोर्ट में प्रदेश भाजपा महामंत्री व सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. यह जानकारी विधायक राकेश जम्वाल ने अपने फेसबुक पेज पर साझा की है.

फोटो.

विधायक राकेश जम्वाल ने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि "आज कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है और खुद को आइसोलेट कर रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत दिनों मेरे संपर्क में आयें हैं कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं.

पढ़ें:हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, वर्क चार्ज सर्विस को पेंशन के लिए आंकने के आदेश

Last Updated : Sep 20, 2020, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details