हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बुधवार को 11 संक्रमितों की मौत के बाद 667 पहुंचा आंकड़ा, 1027 लोग हुए स्वस्थ - हिमाचल प्रदेश स्वास्थय विभाग न्यूज

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के बुधवार रात नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 633 केस सामने आए हैं, साथ ही 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. बुधवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 41,860 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 7,813 है, जबकि कोरोना से 667 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Corona Tracker himachal pradesh
Corona Tracker himachal pradesh

By

Published : Dec 2, 2020, 10:11 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा एक बार फिर से लगातार बढ़ रहा लगा है. मौजूदा समय में हिमाचल में 7,813 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, बुधवार को प्रदेश में 633 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 41,860 पर पहुंच गया है. वहीं, बुधवार को 1027 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 667 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 33,336 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 388, चंबा में 263, हमीरपुर में 352, कांगड़ा में 1125, किन्नौर में 196, कुल्लू में 628, लाहौल स्पीति में 151, मंडी में 1285, शिमला में 2150, सिरमौर में 136, सोलन में 895 और ऊना में 244 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

बुधवार को जिलेवार दर्ज किए गए नए केस

बिलासपुर में 43, चंबा में 38, हमीरपुर में 34, कांगड़ा में 78, किन्नौर में 41, कुल्लू में 47, लाहौल स्पीति में 6, मंडी में 80, शिमला में 175, सिरमौर में 19, सोलन में 59 और ऊना में 13 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 5,43,120 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 4,99,173 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

पढ़ें:निगम भंडारी बने हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, यदुपति को बनाया गया कार्यवाहक अध्यक्ष

पढ़ें:धर्मशाला में वॉल पेंटिंग के माध्यम से दिया जा रहा कोरोना से बचने का संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details