शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा अब लगातार बढ़ रहा लगा है. मौजूदा समय में हिमाचल में 6,980 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, गुरुवार को प्रदेश में 796 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 32,197 पर पहुंच गया है. वहीं, गुरुवार को 704 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 480 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 24,706 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.
जिलेवार एक्टिव केस
बिलासपुर में 207, चंबा में 214, हमीरपुर में 323, कांगड़ा में 752, किन्नौर में 165, कुल्लू में 944, लाहौल स्पीति में 406, मंडी में 1382, शिमला में 1675, सिरमौर में 103, सोलन में 588 और ऊना में 221 कोरोना मामले एक्टिव हैं.