शिमला:हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है. बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 300 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 4,430 कोरोना केस एक्टिव हैं.
शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 432 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11,622 पर पहुंच गया है. शुक्रवार को ही 132 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे. आज ही हिमाचल में 12 लोगों की कोरोना से जान भी चली गई. यह एक दिन में अब तक सबसे अधिक मौते हैं. अब तक प्रदेश में 7,054 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.
जिलेवार एक्टिव केस
बिलासपुर में 206, चंबा में 93, हमीरपुर में 88, कांगड़ा में 632, किन्नौर में 38, कुल्लू में 101, लाहौल स्पीति में 76, मंडी में 775, शिमला में 466, सिरमौर में 494, सोलन में 1001 और ऊना में 460 कोरोना मामले एक्टिव हैं.