शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा अब लगातार बढ़ रहा लगा है. लेकिन दिवाली का दिन कुछ राहत लेकर आया है. प्रदेश में शनिवार को सिर्फ 322 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जबकि 337 लोग अस्पताल से स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गए हैं.
बीते पांच दिनों में हर रोज हिमाचल प्रदेश में कोरोना के लगभग 600 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 6,716 कोरोना के केस एक्टिव हैं. वहीं, शनिवार को प्रदेश में सिर्फ 322 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या की बात की जाए तो प्रदेश में यह आंकड़ा 29,330 पर पहुंच गया है. वहीं, शनिवार को 337 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. प्रदेश में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या 22161 पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है. शनिवार को प्रदेश में 8 लोगों की मौत हुई है.
जिलेवार एक्टिव केस