हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राहत की खबर: हिमाचल में आए कोरोना के 322 नए मामले, स्वस्थ्य होकर लौटे 337 लोग

दिवाली के दिन हिमाचल के लिए राहत की खबर है. शनिवार को 322 नए मामले आए हैं, जबकि कोरोना संक्रमितों की संख्या से ज्यादा 337 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,330 पहुंच गई है. इनमें 6,716 एक्टिव मरीज शामिल हैं.

corona tracker of himachal pradesh on 14th november
कोरोना ट्रैकर.

By

Published : Nov 14, 2020, 10:27 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा अब लगातार बढ़ रहा लगा है. लेकिन दिवाली का दिन कुछ राहत लेकर आया है. प्रदेश में शनिवार को सिर्फ 322 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जबकि 337 लोग अस्पताल से स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गए हैं.

बीते पांच दिनों में हर रोज हिमाचल प्रदेश में कोरोना के लगभग 600 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 6,716 कोरोना के केस एक्टिव हैं. वहीं, शनिवार को प्रदेश में सिर्फ 322 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या की बात की जाए तो प्रदेश में यह आंकड़ा 29,330 पर पहुंच गया है. वहीं, शनिवार को 337 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. प्रदेश में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या 22161 पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है. शनिवार को प्रदेश में 8 लोगों की मौत हुई है.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 260, चंबा में 261, हमीरपुर में 317, कांगड़ा में 701, किन्नौर में 192, कुल्लू में 948, लाहौल स्पीति में 205, मंडी में 1517, शिमला में 1469, सिरमौर में 119, सोलन में 522 और ऊना में 205 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

शनिवार को जिलेवार दर्ज किए गए नए केस

जिले वार आंकड़ों पर एक नजर डालें तो शनिवार को चंबा में 8, हमीरपुर में 6, कांगड़ा में 37, किन्नौर में 14, कुल्लू में 16, लाहौल स्पीति में 11, मंडी में 60, शिमला में 133, सिरमौर में 8, सोलन में 17 और ऊना में 12 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.

हिमाचल में अब तक कुल 4,57,668 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 4,27,871 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है और 22 लोग ऐसे हैं जो अपना इलाज कराने के लिए प्रदेश के बाहर चले गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details