हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोमवार को 1089 नए मामले, 6 हजार के पार पहुंचे एक्टिव केस, 9 लोगों की मौत - Corona cases shimla

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को 1089 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, नौ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, सोमवार को 380 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1111 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. एक्टिव कोरोना केस फिर से छह हजार से पार हो गए हैं.

हिमाचल में कोरोना
हिमाचल में कोरोना

By

Published : Apr 12, 2021, 10:36 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 10:56 PM IST

शिमला:हिमाचलप्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. रोजाना कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में उछाल देखने को मिल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने बंदिशें भी बढ़ा दी हैं. सीएम जयराम ने सोमवार को जिला मंडी और कुल्लू जिला में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक भी की. इसके साथ ही मंगलवार को सीएम जयराम कांगड़ा दौरे पर रहेंगे और जिले की कोरोना स्थिति का जायजा लेंगे. वहीं, लाहौल स्पीति बाहर जाने वाले मजदूरों का भी मनाली में भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. सैलानियों की आवाजाही पर अभी फैसला लिया जाना बाकी है.

हिमाचल आने के लिए लानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट

वहीं, अब प्रदेश सरकार के फैसले के बाद 16 अप्रैल से पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से हिमाचल प्रदेश आने वाले लोगों को 72 घंटे की आपटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी.

सोमवार को शाम सात बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 1089 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, नौ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

हेल्थ बुलेटिन हिमाचल प्रदेश

380 लोग हुए स्वस्थ

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 70 हजार 775 पर जा पहुंचा है. वहीं, सोमवार को 380 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1111 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 63 हजार 177 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं.

अब तक कुल कोरोना टेस्ट

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 13,38,611 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 12,67,270 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पूर्व सीएम वीरभद्र पाए गए कोरोना संक्रमित, बेटे विक्रमादित्य की रिपोर्ट कल आई थी पॉजिटिव

Last Updated : Apr 12, 2021, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details